अंबिकापुर, 02 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष के आगमन पर 31 दिसंबर कि रात्रि में लायंस क्लब अम्बिकापुर सरगुजा द्वारा ठंड से ठिठुरते हुए लोगों को कंबल, ओढ़ाने का कार्यक्रम किया गया। जिसमें गुरुनानक चौक, रामानुजगंज रोड, सदर रोड, खरसिया रोड, ब्रह्म रोड़, घड़ी चौक, गांधी चौक, पीजी कॉलेज के सामने, नया बसस्टैंड में जरूरतमंदों को कम्बल ओढ़ाया गया। कुछ जगहों पर प्लास्टिक की बोरियो पर लोग सोए हुए ठंड से ठिठुरते मिले। तत्पश्चात नव वर्ष के आगमन पर नववर्ष का स्वागत किया गया। इस अवसर पर लायन डॉ. जीडी सिंह पास्ट गवर्नर, एलपी गुप्ता, पीके गोयल, सुमन सिंह, अनुजप्रसाद सिंह, त्रिलोचन सिंह बाबरा, अनिल शुक्ला, बिजेन्द्र पाठक, रमेश अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, प्रेमलता गोयल, उमा सिन्हा की सक्रिय सहभागिता रही।
