सरकार को याद दिलाया वायदा
सूरजपुर, 02 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। छः सूत्रीय मांग को लेकर अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के दूसरे गुट ने सोमवार को रैली निकाल कर सरकार को एक ज्ञापन सौंपा है।जिसमे राज्य सरकार से उनका चुनावी वायदा याद दिलाया है।जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका संघ ने आज यहां एक रैली निकाल कर छः सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है।जिसमे कहा गया है कि सरकार ने पिछले चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में हमारी मांगो को शामिल करने का वायदा किया था पर अब तक इसमे अमल नही हुआ है। संघ ने खुद को सरकारी कर्मचारी घोषित करने ,कलेक्टर दर पर वेतन देने ,रिक्त पद पर शत प्रतिशत पदोन्नति देने,शिक्षक का दर्जा देने,मिनी आंगनबाड़ी कार्यकताओ को समान काम समान वेतन देने रिटायर मेन्ट के बाद 5 लाख व तीन लाख एक मुश्त देने सहित मोबाइल नेट चार्ज न मिलने तक मोबाइल पर काम का दबाव नही बनाने की मांग की गई है। इस दौरान सरिता पाठक,पदमावती साहू, रुक्मणी सज्जन, हेमा भारती व गजेंद्र झा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व सहायिका सक्रिय रही।
