अंबिकापुर, 02 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने राज्य लोकसेवा आयोग के चेयरमैन टॉमन सिंह सोनवानी को पत्र खिकर सिविल जज हेतु सरगुजा संभाग के मुख्यालय अम्बिकापुर में परीक्षा केन्द्र खोलने की मांग की है।
उन्होंने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि संघ लोक सेवा आयोग के माध्यम से सिविल जज की परीक्षा आयोजित की जाती है उसी क्रम में इस वर्ष माह फरवरी में यह परीक्षा आयोजित की गई है। सिविल जज के अभ्यर्थियों के लिए प्रदेश में बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग एवं भिलाई परीक्षा केन्द्र प्रदान किया गया है, परन्तु सरगुजा संभाग को उपेक्षित रखते हुए यहां परीक्षा सेन्टर प्रदान नहीं किया गया। जिला जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर एवं कोरिया जिले का मुख्यालय कमिश्नरी सरगुजा जिला है। जो लगभग सरगुजा संभाग के अन्तर्गत 175 किलोमीटर की परिधी में आता है। जहां से लगभग 20 हजार सिविज जज के परीक्षार्थी 400 किलो मीटर के दूर जाकर परीक्षा देना पड़ता है। राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा छग के सटे हुए तीनों जिलों में यह परीक्षा केन्द्र खोला गया है, जो सरगुजा संभाग को उपेक्षा के दृष्टिकोण से रखने की श्रेणी में आता है तथा यह किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है। उक्त परिस्थिति में सरगुजा संभाग के हितों को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से सरगुजा संभाग के मुख्यालय अम्बिकापुर में सिविल जज के परीक्षा केन्द्र को खोलने की अनुमति प्रदान करें। अनुमति प्रदान नहीं की जाती है तो जिला सरगुजा अधिवक्ता संघ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु मजबूर होगा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …