Breaking News

अंबिकापुर,@नशीले इंजेक्शन व कॅफ सिरप के साथ 2 अंतर्राज्यीय व 2 स्थानीय तस्कर गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर, 02 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस ने 2 अलग-अलग मामले में भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन व कॅफ सिरप के साथ 2 अंतरराज्यीय व 2 स्थानीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। अंतर्राज्यीय तस्करों के पास से पुलिस ने 1750 नग नशीले इंजेक्शन व 160 नग नशीले काफ सिरप के साथ पिकअप वाहन को जत किया है। कुल कीमत 8 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने बाइक सवार दो स्थानीय तस्करों के पास 145 नग नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
इस मामले का खुलासा करते हुए आईजी राम गोपाल गर्ग व एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि सरगुजा में नशे के विरूद्ध अभियान नवा बिहान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले में नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत नव वर्ष पर शहर में नशीले पदार्थों की धरपकड़ हेतु एएसपी विवेक शुक्ला, एसडीओपी खिलेश कौशिक, प्रशिक्षु डीएसपी डॉ. प्रशांत देवांगन एवं थाना प्रभारी गांधीनगर कलीम खान को निर्देश दिए गए थे। 1 जनवरी की रात को गांधीनगर पुलिस को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्रप्त हुई की झारखंड के गढ़वा से काफी मात्रा में नशीले पदार्थ लाकर खपाने की तैयारी तस्करों द्वारा की जारी है। सूचना पर पुलिस ने झारखंड सेर आने वाले सभी मार्गों पर पुलिस बल तैनात कर चौकसी बढ़ा दी गई एवं वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। देर रात को झारखंड से उारीप्रदेश होते हुए लटोरी मार्ग से आते पिकअप क्रमांक जेएच 03 क्यू 0259 को चठिरमा बैरियर के पास रोका गया पर पुलिस को देख वाहन चालक वाहन लेकर भागने की कोशिश की पर पुलिस ने उसे पकड़ कर पूछताछ की तो वाहन चालक व सह चालक द्वारा कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया। पिकअप चालक व सह चालक द्वारा पुलिस को देख कर भागे जाने की कोई ठोस जवाब नहीं देने पर पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो तीन कार्टून मिले। कार्टून में 1750 नग नशीले इंजेक्शन व 160 नग नशीले कफ सिरप पाया गया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक झारखंड के गढ़वा जिले के ग्राम नवाडीह निवासी नवलेशधर दुबे व सह चालक झारखंड के गढ़वा जिल के ग्राम टांगरडीर निवासी कपिलदे पासवान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कजे से घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन,नशीले इंजेक्शन व काफी सिरप को जत किया है। कुल कीमत 8 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने डिगमा मेन रोड पर पुलिस ने शक के आधार पर एक बाइक सवार दो युवकों को रोककर पूछताछ की और उनकी तलाशी ली तो उनके कजे से 145 नग नशीले इंजेक्शन पाया गया। जिसकी कीमत 70 हजार रुपए बताई जा रही है। जिसे पुलिस ने जत किया है और आरोपी प्रभू प्रजापति निवासी सूरजपुर व सुभाष एक्का निवासी गांधीनगर को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी नशीले इंजेक्शन बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। दोनों ही मामले के कार्रवाई में मुख्य रूप से सहायक निरीक्षक डीएन यादव, सहायक उप निरीक्षक विवेक पांडेय, प्रधान आरक्षक मदन गोपाल परिहार, आरक्षक समितुल फिरदौसी, अतुल सिंह, अरविन्द उपाध्याय, अमृत सिंह, प्रविण सिंह, ऋषभ सिंह, दिलबोधन, श्यामलाल, रिंकू गुप्ता, असलम, सत्येन्द्र दुबे, बृजेश राय, उमाशंकर साहू, जोधन राम शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!