अंबिकापुर, 01 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। राजीव युवा मितान क्लब सरगुजा द्वारा नए वर्ष की शुरूआत एक नई मुहिम के साथ की गई। लगातार 15 दिनों तक राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों द्वारा रक्तदान किया जाएगा। रविवार को वर्ष के पहले दिन क्लब के जिला समन्वयक शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा रक्तदान किया गया। उन्होंने बताया कि लगातार रक्तदान करने से जरूरतमंद मरीजों को निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा। यह मुहिम 15 दिनों तक चलाया जा रहा है और आगे जरूरत पड़ी तो यह मुहिम की अवधि बढ़ाई भी जाएगी। इस दौरान आलोक सिंह , आशीष श्रीवास्तव, प्रिंस विश्वकर्मा, धीरज गुप्ता, आशीष शील, शशिकांत निर्मलकर, राहुल विश्वकर्मा, ऋषि गुप्ता, अनिकेत सोनी, स्वतंत्रता एक्का, शशि वर्मा, विशाल देवनाथ, धनजीत गुप्ता, आर्यन चौबे, सरफराज, अखिल मानिकपुरी व अभय गुप्ता उपस्थित थे।
