बैकुण्ठपुर 31 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। प्रतिष्ठित रंग संस्था संगम नाट्य समिति के बैनर तले जिला बैकुण्ठपुर में 15 दिवसीय प्रस्तुतिपरक नाट्य कार्यशाला का आयोजन मार्गदर्शन संस्थान, लोक परलोक ढाबा के पीछे सर्वेश्वरी नगर में 07 जनवरी से किया जाना तय हुआ है। कार्यशाला में अभिनय की बारीकियों पर हुए नये तकनीक और बदलाव पर विशेष रूप से बल देकर प्रशिक्षित किया जाएगा। इस कार्यशाला का निर्देशन युवा और अनुभवी रंगकर्मी शैलेन्द्र मणि कुशवाहा के दिशा निर्देशन मे संचालित किया जाएगा।
विगत 14 वर्षों से रंगकर्म के क्षेत्र में इनका अनुभव बैकुंठपुर जिले के नवोदित रंगकर्मियो के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इन्होंने अब तक लगभग 30 नाटकों में अभिनय 20 नाटकों में मंच व्यवस्था और अनेक नाटकों का निर्देशन कर चुके हैं। इस कार्यशाला में डॉयलॉग, स्पीच, मूवमेंट, पिच, स्क्रिप्ट रीडिंग, कैरेक्टराईजेशन छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, डिजाईन, संगीत और रंगमंच के अनेक पहलुओ पर अलग अलग काल खंड के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। यह कार्यशाला पूर्णतः निःशुल्क है। सिर्फ रजिस्ट्रेशन शुल्क 150 रुपये रखा गया है। कार्यशाला में 15 साल या अधिक के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते है। वर्कशॉप मे शामिल होने प्रशिक्षु संगम नाट्य समिति के फेसबुक के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कार्यशाला में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए शहर के युवा रंगकर्मी रामू पूरी से संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। रामू पूरी महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के फ़िल्म एवं नाटक विभाग से एम.ए. व नेट क्वालीफाई हैं। यह बैकुंठपुर जिला के लिए गौरव की बात है। इनसे आप मोबाइल नंबर 6265850504 पर संपर्क कर सकते हैं। शहर के फ़िल्म निर्माता संतोष सूर्या भी इस कार्यशाला में अपनी सहभागिता देंगे। जिनको हाल ही में खुजराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव में उनकी फिल्म को समानित किया गया। 7000492987 और 6266533015 नंबर पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
