
कुसमी, 31 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी डॉ. पलक वर्मा , सहप्रभारी इक¸बाल ग्रेवाल प्रियंका सारसर और प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के सहमति से युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मुजस्सम नजर को बिलासपुर संभाग का जोन प्रभारी व प्रदेश महासचिव पूर्णिमा सेमरिया को जशपुर जिले का प्रभारी बनाकर अहम जिम्मेदारी दी गई है,गौरतलब है कि मुजेस्सम नजर और पूर्णिमा सेमरिया बलरामपुर जिले के छोटे से शहर कुसमी के निवासी है और युवा कांग्रेस से इन्होंने राजनीति की शुरुआत कर कांग्रेस के लिये अच्छा कार्य किया है, जिसके फलस्वरूप युवा कांग्रेस प्रदेश इकाई कर द्वारा अब इन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है।