बैकुण्ठपुर@नववर्ष के पूर्व एसपी कोरिया के निर्देश पर पुलिस टीम के द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

Share

इस अभियान के दौरान लगभग 100 से 150 वाहनो की सघन चेंकिंग की गई
शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर भी हुई कार्यवाही, यही कार्यवाही नववर्ष तक लगातार जारी रहेगी:एसपी त्रिलोक बंसल

रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर 31 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। देर शाम एसपी कोरिया त्रिलोक बंसल के निर्देश पर कोरिया पुलिस की टीम जमगहना एवं खरवत, भाड़ी चौक पहुचे, कोरिया जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोहित झा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर श्रीमती कविता ठाकुर सहित जिले के कई पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर कार्यवाही की गई, जिसमे एसपी कोरिया ने बताया नशे में धुत्त होकर गाड़ी चलाना और खतरनाक ड्राइविंग पर कार्यवाही करेंगे, ये कार्यवाही कल, परसो एवं नववर्ष में लगातार जारी रहेगी एवं दोषी के विरुद्ध चलानी कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया जायेगा। वाहन चेकिंग के तहत पटना एवं चरचा थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो पहिया वाहनों की डिक्की व हेलमेट समेत अन्य कागजात की सघन जांच की गयी। त्रुटिपूर्ण कागजात, तीन सवारी, बिना आरसी व बगैर हेलमेट, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाते हुये वाहन चालकों से जुर्माने की राशि वसूल की गयी। इसका उद्देश्य नववर्ष के पूर्व आकस्मिक चेकिंग कर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर कार्यवाही, अपराध रोक, अवैध पदार्थो की आवाजही पर रोक लगाना है साथ ही अनावश्यक आधी रात न घूमे इस सम्बन्ध में हिदायत देना भी है। आज बैकुंठपुर थाना कोतवाली ने 4 प्रकरण 4 व्यक्ति से 1400 रु, थाना चरचा की टीम ने 9 प्रकरण 9 व्यक्ति से 3900 रु एवं थाना पटना की टीम ने 16 प्रकरण 16 व्यक्ति से 4800 रु की वसूली की गई है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply