अंबिकापुर, 31 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा थाना बतौली का आकस्मिक निरीक्षण कर थाना प्रभारी को वर्ष के अंतिम मे क¸ानून व्यवस्था को कायम रखने समेत कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थाना प्रभारी बतौली को प्रत्येक गाँव के नागरिकों को सरगुजा पुलिस के सोशल मीडिया से जोड़कर बीट सिस्टम को प्रभावी तौर पर लागु कर जनजागरूकता के माध्यम से अपराध नियंत्रण करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान थाना छेत्र के गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश एवं माफ़ी बदमाश की लगातार चेकिंग करने, तथा जिस निगरानी बदमाश कि उम्र अधिक हो गई हैं उसका माफ़ी बदमाश मे तदील करने, जिन आरोपियों द्वारा थाना छेत्र मे लगातार अपराध किये जा रहे हैं, उनके विरुद्ध निगरानी खोलने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी बतौली को महिला सम्बन्धी अपराधों मे त्वरित कार्यवाही करने, शिकायतों का त्वरित निराकरण करने, गुम इंसान की पाासाजी हेतु कायमी के साथ साथ इस्तेहार जारी कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय समेत बतौली थाना के समस्त स्टाप उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …