नई दिल्ली@पीएम मोदी की मां पंचतत्व में विलीन हुई

Share


नई दिल्ली 30 दिसंबर, 2022 (ए)। पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। वह 100 वर्ष की थीं। मां के निधन पर पीएम ने भावुक ट्वीट किया। उन्होंने मां के निधन को शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम बताया।मां के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां के अंतिम दर्शन किए। प्रधानमंत्री मोदी मां के शव के पास काफी देर तक बैठे रहे और उनके लिए भगवान से प्रार्थना की। पीएम मोदी मां की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और खुद कंधा देकर बेहद सादगी के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को गांधी नगर सेक्टर 30 स्थित श्मशान ले जाया गया। उनके अंतिम यात्रा में शामिल लोगों ने उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी और भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की।मां के अंतिम यात्रा में शामिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शव वाहन में मां के साथ अकेले रहे। बेहद सादगी के साथ वह पूरे समय तक मां के शव के साथ रहे।मां की अंतिम यात्रा पूरी करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां की आत्मा की शांति और परमगति प्राप्ति की कामना के साथ मां को तुलसीदल के साथ गंगाजल दिया।गांधी नगर सेक्टर 30 स्थित श्मशान में प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने खुद मां को मुखाग्नि दी।मां हीराबेन के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बड़े भाई सोमा भाई के साथ मिलकर उन्हें मुखाग्नि दी। इस मौके पर प्रधानमंत्री बेहद भावुक हो गए थे।
प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन के निधन पर
राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति ने
शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है। बता दें कि प्रधानमंत्री की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदशरें का प्रतीक है। नरेंद्र मोदी ने ‘मातृदेवोभव’ की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।
वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की माता जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूँ। हीराबेन मोदी, उन्होंने मातृत्व के गुण को दशार्ते हुए सादगी और उदात्तता का उदाहरण दिया। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें।
प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर अमित शाह, राजनाथ सिंह व नितिन गडकरी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सहित सरकार के कई अन्य मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दु:खद है। मां एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दु:ख नि:संदेह संसार का सबसे बड़ा दु:ख है।
शाह ने अपने ट्वीट में कहा, हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया, वो सभी के लिए एक आदर्श हैं। उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा। पूरा देश दु:ख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी व उनके परिवार के साथ खड़ा है। करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं। ओम शांति।
राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। एक मां का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है। दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ओम शांति!
नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री मोदी की माता को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूज्य माताजी हीराबेन जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। उनको मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। हीरा बा जी ने अत्यंत कठिन और संघर्षपूर्ण जीवन जीते हुए जो संस्कार अपने परिवार को दिये उसी से नरेंद्र भाई जैसा नेतृत्व देश को मिला है।
गडकरी ने उन्हें याद करते हुए अपने अगले ट्वीट में कहा, अंत्यत सरल और ममतामय उनकी छवि हमेशा स्मरण में रहेगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और नरेंद्रभाई और मोदी परिवार को इस दु:ख की घड़ी में संबल दे। ओम शांति।
पीएम मोदी की मां के निधन पर राहुल गांधी ने व्यक्त की शोक संवेदना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। राहुल गांधी ने एक ट्वीट के द्वारा अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की माताजी हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।
प्रधानमंत्री की मां हीरीबेन को पवार ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री की माता हीराबेन के निधन पर महाराष्ट्र विधानसभा के नेता अजीत पवार ने शोक व्यक्त किया और अंतिम श्रद्धांजिल अर्पित की।
पवार ने ट्विटर पर मां के शोक संदेश में कहा,त्याग, समर्पण और मेहनती जीवन की एक महान स्त्री की जीवन यात्रा का आज अंत हो गया है।मातृशोक का दुख तो बहुत बड़ा हैं,क्योंकि पुत्र चाहे जितना भी बड़ा क्यो ना हो जाए लेकिन अपनी मां के लिए छोटा ही रहेगा।परमात्मा प्रधानमंत्री मोदी को इस दुख को सहन करने कि शक्ति दे। हम मोदी परिवार के इस दुख को साझा करेगे, और दिवंगत हीराबेन को भावभीनी श्रद्धांजलि।
जानकारी के अनुसार श्रीमती हीराबेन कुछ समय से बिमार चल रही थी। जिनका इलाज अहमदाबाद के अस्पताल में चल रहा था। आज सुबह साढ़े तीन बजे अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया।अस्पताल के निदेशक ने निधन की पुष्टि एक बुलेटिन द्वारा दी।
प्रधानमंत्री की मां के निधन पर शिवराज व शर्मा ने
जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीरा बेन मोदी के निधन पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने अपने शोक सन्देश में कहा भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी, नरेंद्र मोदी जैसे महान व्यक्तित्व को गढ़ने वाली मां के चरणों में सादर प्रणाम। पूज्य मां सदैव प्रेरणा बनी रहेंगी।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने प्रधानमंत्री की मां के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, अत्यंत दुखद समाचार, पूज्य माताजी के श्रीचरणों में भावपूर्ण श्रद्धांजलि। परमपिता से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में विश्रांति दें।
उन्होनें आगे कहा, हीरा बा का संघर्षमय जीवन हम सभी के लिये प्रेरणादायी है। उनके त्याग, समर्पण और संस्कारों का ही परिणाम है कि हमें नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व मिला। मां का जाना, एक पुत्र के लिये अपूरणीय क्षति होती है। आज इस दुख की घड़ी में पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ है।
पीएम मोदी की मां के निधन पर देश भर में शोक की लहर हैं। इस दौरान लालकृष्ण आडवाणी ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर दुख जताया। वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माँ हीराबेन मोदी के निधन शोक व्यक्त किया है। यादव ने शुक्रवार को ट्वीट किया, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी आदरणीय श्रीमती हीराबेन मोदी जी का निधन, अत्यंत दुःखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। भावभीनी श्रद्धांजलि!
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शोक प्रकट करते हुए कहा, नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का दुखद निधन हुआ। प्रधानमंत्री का अपनी मां से एक आत्मीय जुड़ाव था। इस दुख की बेला में हमारी संवेदनाएं प्रधानमंत्री और उनके परिवार के साथ हैं। मैं आदरणीय हीरा बा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
प्रधानमंत्री की मां हीराबेन के निधन पर मोदी परिवार का संदेश सामने आया है। दुख की इस घड़ी में साथ देने के लिए आभार जताया है। साथ ही उन्होंने लोगों से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से ही चलने के लिए कहा है। हीरा बा का अंतिम संस्कार बड़े ही साधारण तरीके से हुआ है। पीएम मोदी के परिवार के अलावा सिर्फ गुजरात के मुख्यमंत्री इसमें शामिल हुए।
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, फारूक अब्दुल्ला, शिवसेना नेता संजय राउत, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व अन्य राजनीतिक दलों से प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया।
मां का अंतिम संस्कार कर कर्म पथ पर पीएम मोदी,कोलकाता में वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का शुक्रवार सुबह 100 साल की उम्र में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह गांधीनगर के श्मशान घाट में किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर के एक श्मशान घाट में अपनी मां हीराबेन मोदी का अंतिम संस्कार करने के बाद राजभवन के लिए रवाना हो गए। यहां से वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बंगाल में आयोजित सरकारी कार्यक्रमों में शामिल हुए।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उसे देश को समर्पित किया।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply