- बरती राजस्व मंडल अंतर्गत ग्राम पंचायतों की सैकड़ों ग्रामीणों की मांग पर वाड्रफनगर तहसील में यथावत रखने शिक्षा मंत्री ने दिया ग्रामीणों को आश्वासन
- शिक्षा मंत्री ने अपने प्रतिनिधि मंडल भेजकर ग्रामीणों के बीच सहमति बनाई और एस.डी.एम.को दिये निर्देश
वाड्रफनगर, 30 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के नए उप तहसील चलगली को लेकर 11 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों में असुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त था जिसे ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शिक्षा मंत्री ने 11 ग्राम पंचायतों को यथावत वाड्रफनगर तहसील में रखने का अधिकारियों को दिए निर्देश, सैकड़ों ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों में खुशी का माहौल व्याप्त।
जानकारीनुसार राजस्व ग्राम बरतीकलां, परसडीहा, शिवरी, ढोढ़ी, पनसारा ,बुढ़ाडाड़, शारदापुर ई,बर्ती खुर्द, भगवानपुर खास ,इंजानी,सुरसा शामिल किया जा रहा था सभी ग्राम उप तहसील चलगली में शामिल किया जा रहा था यहां के नागरिकों के मांग अनुरूप डा.प्रेम साय सिंह टेकाम शिक्षा मंत्री के द्वारा निर्देशित किया गया है कि बरतीकला राजस्व मण्डल के समस्त ग्राम पंचायत को वाड्रफनगर तहसील में यथावत् रखा जायें। ग्रामीणों की सुविधा दूरी को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत अन्तर्गत सभी गांव नवीन उपतहसील चलगली में सम्मिलित नहीं किया जायें ग्राम वासियों के मशानुरूप तहसील वाड्फनगर में रखा जायें। जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच उपसरपंच एवं ग्रामवासी ग्राम बरती कला बजार में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर निर्णय लिये है। जो सर्व सम्मति से पारीत किया गया।
वाड्रफनगर एसडीएम दीपक कुमार निकुंज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सुविधा को ध्यान में रखते हुए आगे प्रस्ताव भेजा जाएगा।
बैठक सभा में मा. शिक्षा मंत्री की ओर से उनके मंत्री प्रतिनिधि अशोक जायसवाल साथ मे हरिहर प्रसाद यादव ,जयप्रकाश जायसवाल, मोनिस अदुलाला ,अशोककुमार गुप्ता ,प्रेमलाल कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।