सूरजपुर, 30 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रेमनगर एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रेमनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों का विशेष सात दिवसीय शिविर दिनांक 23.12.2022 से 29.12.2022 तक ग्राम पंचायत टाकर विकासखंड प्रेमनगर में संचालित थी । जिसका समापन समारोह दिनांक 29.12.2022 को संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष नगर पंचायत प्रेमनगर आलोक साहू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष तुलसी यादव जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती सावित्री सिंह सभापति सूरज सिंह ग्राम पंचायत टाकर के सरपंच एवं समस्त जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे शिविर के द्वितीय दिवस दिनांक 24.12.2022 के बौद्धिक परिचर्चा में राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सूरजपुर के जिला संगठन प्रोफेसर चंद्रभूषण मिश्रा ने एनएसएस के छात्रों को मार्गदर्शन दिए एवं शिविर के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित किए अन्य दिवस के बौद्धिक परिचर्चा में आई. अंसारी सर, एस. एस. दीक्षित सर एवम् ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ शिविर के पांचवे दिवस में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया गया शिविर के समापन कार्यक्रम में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रेमनगर के कार्यक्रम अधिकारी पूरन सिंह एवं शासकीय कन्या उार माध्यमिक विद्यालय प्रेमनगर के कार्यक्रम अधिकारी सुदेश भगत के द्वारा सात दिवसीय शिविर में किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें मुख्य रूप से किए गए कार्य में बोल्डर चेक डैम, देवालय के पास स्थित चबूतरा का निर्माण,गौठान की रंग रोगन, जागरूकता रैली, साफ सफाई, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने का काम किया गया इस शिविर के समापन में रामजी लहरे प्राचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर रामबरन सिंह प्राचार्य शासकीय कन्या उार माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर एवं कमलेश सिंह,पूर्णिमा सागर, पूनम कश्यप, हुमनेंद्र साहू, मोहन सिंह आई. अंसारी, एस. एस.दीक्षित, एन.आर सिंह एवं सभी एनएसएस के छात्र एवं ग्रामीण ग्रामीण जन उपस्थित रहे एवं शिविर के समापन दिवस पर सभी एनएसएस के छात्रों को सात दिवसीय शिविर का प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …