अंबिकापुर, 30 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे स्व. एमएस ङ्क्षसहदेव स्मृति शालेय महाविद्यालय ड्यूज बॉल टी-20 नॉक आऊट कम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच मल्टीपरपज स्कूल व पुलिस लाइन स्कूल के बीच खेला गया। इस मैच के मुख्य अतिथि शैलेन्द्र सिंह शैलूएवं आकाश चोपड़ा थे। मल्टीपरपज स्कूल ने टॉस जीत कर निर्धारित 16 ओवर के मैच में दो विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। जिसमें सर्वाधिक रनों का योगदान आराध्य गुप्ता उर्फ चीकू ने 57 गेन्द में 109 रन बनाकर नाबाद रहे। गुलाम ने 32 गेन्द में 38 रन अनाए। जवाबी पारी में उतरी पुलिस लाइन स्कूल की टीम ने 13.2 ओवर में 89 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। आराध्य गुप्ताा ने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हांसिल किए। इसे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री विवेक सिंह एवं गुप्ता द्वारा दिया गया। मैच के एंपायर आनंदधर दीवान, शौभिक दास गुप्ता स्कोरर ज्ञानेश्वर सिंह, कमल निकुंज रहे। दूसरा मैच लखनपुर (तुरना) एवं सूरजपुर के मध्य खेला गया। इस मैच के मुख्य अतिथि आकाश गुप्ता थे। टॉस जीतकर लखनपुर तुरना की टीम ने बालिंग का फैसला लिया। सूरजपुर की टीम ने 16 ओवर में 129 रन 5 विकेट खोकर बनाई। सर्वाधिक 27 रन नमन ने बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए लखनपुर की टीम ने 15 ओवार 1 गेन्द पर 131 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया। लखनपुर से 34 गेन्द में 52 रन अनुज ने बनाए। जिसमें 5 चौके एवं 2 छक्के शामिल है। उन्हें मैन ऑप द मैच चुना गया। इस मैच के एंपायर आयुब ङ्क्षसह एवं शौभिक दास गुप्ता स्कोरर रविशंकर रहे।
