अंबिकापुर, @राजीव युवा मितान के तहत बच्चों को खेल व सामाजिक कार्यों से जोड़ा जा रहा है

Share

अंबिकापुर, 30 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। राजीव युवा मितान के वार्ड क्रमांक 17 , 18 मैं सरकार के महत्वकांक्षी योजना जिस पर एक ऐसी योजना बनाई गई है ,जिससे आज जो बच्चे घर पर टीवी ,मोबाइल पर ही रह जाते हैं उन्हें खेल से जोड़ने का एक प्रयास घर से निकालकर अलग अलग खेल कराने की समाज के हित में सामाजिक कार्य कराने की जिम्मेदारी अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष व सदस्यों के माध्यम से कराई जा रही है। उस पर आज गुरु घासीदास वार्ड के शुभम जयसवाल ,राहुल दुबे अमन ,राकेश ,के द्वारा बच्चों के अलग-अलग कार्यक्रम कराए गए जिस पर भाग लिए सभी बच्चों को पुरस्कृत और सम्मानित किया गया ,और साथ-साथ उन्हें प्रेरित किया गया कि आप घर से निकलकर ग्राउंड में अलग-अलग खेलों को के लिए और प्रदेश का देश का भी नाम रोशन करिए. इसी पर आज चित्र कला प्रतियोगिता, बोरी दौड़, बाहुबली मुकाबला, वॉल पेंटिंग कराया गया। जिस पर मुख्य अतिथि के तौर पर शैलेंद्र प्रताप जी, गुरप्रीत सिद्धू , राजा तिवारी , कमल कांत,नितेश चौरसिया धर्मेंद्र ताम्रकार, रोशन कनौजिया, अनित पुरी ,उमा राजवाड़े,विक्की केसरी
रानू साहू ,अंकिता मिश्रा , अमन केसरी ,राहुल दुबे ,राकेश केसरी आशुतोष मिश्रा, अनिकेत गुप्ता फरहान, अन्य मोहल्ला वासी मौजूद थे।


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply