अंबिकापुर,@श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज का 356 वां प्रकाश पर्व श्रद्धा व उल्लास से मना

Share


अंबिकापुर, 29 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के 356 वें प्रकाश पर्व श्री गुरु सिंघ सभा द्वारा बड़े श्रद्धा व उल्लास से मनाये गया । दोपहर 11 बजे से 1.30 बजे तक संबद कीर्तन व श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के जीवनी पर प्रकाश उपरान्त गुरु का अटूट लंगर बरताया गया ।
श्री गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष सरदार गुरुचरण सिंह छाबड़ा ने बताया कि 22 दिसम्बर से 26 तक सुबह 5.00 बजे प्रभात फेरी निकाली गई और 25 दिसम्बर को रात्रि 8 बजे 4 साहेबजादे की सहादत में विशेष कीर्तन दिवान सजाया गयें। रात्रि दिवान सायः 8 बजे से समाज के बच्चो के कार्यक्रम व सबंद कीर्तन का कार्यक्रम हुआ । श्री गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष सरदार गुरुचरण सिंह छाबड़ा सचिव स. नरेन्द्र सिंघ भामरा में समस्त नगरवासियों को प्रकाश पर्व की बधाइयां देते हुए सभी समाज के सभी वर्गों ने मिलजुलकर प्रकाश पर्व बहुत ही उल्लास से मनाया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply