मरकाम की गुगली से बघेल आउट
रायपुर,29 दिसम्बर 2022 (ए)। आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर सूबे में सियासी संग्राम मचा हुआ है। कांग्रेस व भाजपा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे। इस बीच कांग्रेस ने अब आक्रामक रूख अपना लिया है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दुर्ग लोकसभा सांसद व कुर्मी समाज के प्रदेशाध्यक्ष विजय बघेल के लिए ऐसा गुगली फेंका है, जिसमें क्लीन बोल्ड होना तय है। दरअसल, अब तक भाजपा व बीजेपी नेता आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे।
ऐसे में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की 3 जनवरी को महारैली निकाल रही है। इस रैली में सर्व समाज को शामिल होने का आमंत्रण भेजा है। मरकाम ने भेजे आमंत्रण में आरक्षण के पक्ष में सभी समाज से समर्थन मांगा है और कहा प्रदेशवासियों के हित में कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही जन अधिकार रैली में आप सब आमंत्रित हैं।
अब यही पत्र पीसीसी चीफ मरकाम ने दुर्ग सांसद व कुर्मी समाज के प्रदेशाध्यक्ष विजय बघेल को भी भेजा है। मरकाम ने लिखा है कि- आप अवगत ही हैं कि अपने छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर संकट की स्थिति पैदा हो गई है, विगत दिनों बिलासपुर उच्च न्यायालय के फैसले से छत्तीसगढ़ में लागू आरक्षण 50 प्रतिशत रह गया है।
हमारी सरकार ने सर्वसमाज के हित में निर्णल लेते हुए आदिवसियों, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से वंचित वर्ग को 76 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर आरक्षण का कानून रखा इसे विधानसभा में सभी दलों ने सर्वसम्मति से पारित भी किया।
पहले राज्यपाल ने तुरंत हस्ताक्षर करने का आश्वासन दिया था। परन्तु अब वे सहमति देने की जगह तरह-तरह से इसे अटका रही हैं। हमें लगता है कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के लोगों को आरक्षण देने से रोकना चाहती है और राजभवन जैसी संवैधानिक संस्था का दुरुपयोग करके आरक्षण कानून को रोक रही है।
आरक्षण विधेयक लंबित होने से प्रदेश में नयी भर्तियों के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश भी प्रभावित हो रहा है। जिससे आज हमारे नौजवान युवा साथियों को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। छत्तीसगढ़ के सर्व समाज के हित में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 3 जनवरी 2023 को राजधानी रायपुर में राज्यव्यापी महारैली किये जाने का निर्णय लिया है। मैं आपके माध्यम से आपके पूरे समाज को इस महारैली में सहभागी होने के लिए सादर आमंत्रित कर रहा हूं। 31 दिसम्बर को में दिनभर राजीव भवन में आपसे चची के लिए उपलब्ध रहूंगा। आप आरक्षण और महारैली पर चर्चा के लिए अपने साथियों के साथ आइए तो हम मिलकर सर्व समाज के हितरक्षा पर चर्चा करेंगे।

???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????