मनेंद्रगढ़@जल संसाधन विभाग के अधिकारी ने नियमों को शिथिल कर चहेते ठेकेदारों को दिया काम,एमसीबी कलेक्टर से हुई शिकायत

Share

मनेंद्रगढ़ 29 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। जल संसाधन विभाग अपने भ्रष्ट क्रियाकलाप के कारण फिर चर्चा में है, चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने एवं फिर उनसे लाभ लेने की मनसा रख रहे भ्रष्ट अधिकारी नियमों को शिथिल कर अपने चहेते ठेकेदार को काम दे रहे हैं जिसकी शिकायत ठेकेदार संतन पाल ने एमसीबी कलेक्टर को की है।
अपने शिकायती पत्र में संतन पाल लिखा है कि बीते दिवस समाचार पत्रों से विज्ञापन के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार जल संसाधन विभाग बैकुंठपुर के द्वारा मैनुअल निविदा आमंत्रित की गई थी जिसमें झगड़ाखाड एनिकट के पास नहानी घाट निर्माण कार्य लगभग बीस लाख में किया जाना था जिसकी निविदा प्रकाशन दिनांक 15 नवंबर 22 को किया गया था निविदा फार्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि 9 दिसंबर को तय किया गया था, ठेकेदार संतन पालने अपना निविदा फॉर्म पोस्ट ऑफिस के माध्यम से 7 तारीख को बैकुंठपुर के लिए भेज दिया था पोस्ट मास्टर से मिली जानकारी के अनुसार 8 तारीख को बैकुंठपुर के डल्यू आई डी कार्यालय में वह डाक पहुंच गया है, किंतु 9 तारीख के बाद खुलने वाले लिफाफे में उनका निविदा को नहीं स्वीकार किया जाना उनके मौलिक अधिकारों का हनन होना बताया गया है ठेकेदार ने इस संदर्भ में जब मोबाइल के माध्यम से प्रभारी कार्यपालन अभियंता को साहब से चर्चा की तो उनके द्वारा एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि किया कि आपके द्वारा तो कोई निविदा हम तक भेजा ही नहीं किया है और नहीं आज दिनांक तक आपकी कोई निविदा हमें प्राप्त हुई है।
सवाल सबसे बड़ा यह है कि पोस्ट ऑफिस और जल संसाधन विभाग दोनों सरकार की जिम्मेदार विभाग है दोनों की अपनी अपनी जिम्मेदारियां हैं, एक विभाग कह रहा है कि पत्र अपने तय स्थान पर पहुंच गया है वहीं दूसरा विभाग कह रहा है कि पत्र नहीं पहुंचा, दोनों विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध होकर ठेकेदार संतान पालने कलेक्टर से शिकायत की है और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है, संतन पालने घटती घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मेरे घर के समीप का कार्य था मैंने काफी कम दर में कार्य कर सकता था,लेकिन विभाग के अधिकारियों ने अपने करीबी ठेकेदारों को काम देख कर मुझे कार्य से वंचित रखा है, निविदा दर काफी कम थी सरकार को भी फायदा होता।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply