नई दिल्ली ,29 दिसंबर 2022 (ए)। भारत में कोरोना के खतरे को लेकर चिंता बढ़ गई है। इसी बीच अदार पूनावाला के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने केंद्र सरकार को कोविशील्ड वैक्सीन की दो करोड़ खुराक मुफ्त प्रदान करने की पेशकश की है।
आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, सीरम इंस्टीट्यूट में सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर 410 करोड़ रुपए की मुफ्त खुराक देने की पेशकश की है। सीरम इंस्टीट्यूट के निदेशक ने मंत्रालय से जानना चाहा है कि डिलीवरी कैसे की जा सकती है। स्ढ्ढढ्ढ ने अब तक राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के लिए सरकार को कोविशील्ड की 170 करोड़ से अधिक खुराक प्रदान की है।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …