नई दिल्ली,@सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट जारी

Share


नई दिल्ली ,29 दिसंबर 2022 (ए)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को वर्ष 2023 के लिए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की सत्र 2022-23 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित होंगी। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि दोनों कक्षाओं के छात्रों की सुविधा के लिए हर परीक्षा के बीच में पर्याप्त अंतराल दिया गया है। 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च और 12वीं की पांच अप्रैल को खत्म होंगी।
जेईई परीक्षाओं का रखा गया ध्यान
बोर्ड ने कहा कि 12वीं की डेटशीट को बनाते समय बोर्ड ने जेईई की परीक्षाओं का भी ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने काफी पहले डेटशीट जारी की है ताकि छात्रों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए प्रर्याप्त समय हो। उन्होंने कहा कि छात्रों को अब मुख्य परीक्षा की तैयारियां करनी चाहिए। वहीं, ये परीक्षाओं कुल तीन घंटे की होंगी। परीक्षा सुबह साढ़े दस से शुरू होगी। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रायोगिक परीक्षाएं एक जनवरी से होंगी आयोजित
वहीं, प्रायोगिक परीक्षाएं एक जनवरी 2023 से आयोजित की जाएंगी। सीबीएसई ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अलग अलग विषयों के लिए सैंपल पेपर भी जारी किया है। स्टूडेंट्स इसकी मदद से समय रहते परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सकते हैं।
कक्षा 10
तारीख विषय
15 फरवरी – पेंटिंग
16 फरवरी – रिटेल/सिक्योरिटी/डाटा साइंस
27 फरवरी – अंग्रेजी
4 मार्च- विज्ञान
6 मार्च- गृह विज्ञान
9 मार्च- एलिमेंट्स आफ बिजनेस
11 मार्च- संस्कृत
13 मार्च- कंप्यूटर एप्लीकेशन
5 मार्च- सामाजिक विज्ञान
17 मार्च- हिंदी
21 मार्च- गणित
कक्षा 12
तारीख विषय
15 फरवरी- उद्यमिता
16 फरवरी- बायोटेक्नोलाजी
20 फरवरी – हिंदी
21 फरवरी- डाटा साइंस
22फरवरी-आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस
24 फरवरी- अंग्रेजी
25 फरवरी- मार्केटिंग
27 फरवरी- मल्टीमीडिया
28 फरवरी- रसायन विज्ञान
2 मार्च- भूगोल
3 मार्च- योगा
6 मार्च- भौतिक विज्ञान
9 मार्च- लीगल स्टडीज
11 मार्च- गणित
13 मार्च- शारीरितक शिक्षा
16 मार्च – जीव विज्ञान
17 मार्च- अर्थशास्त्र
18 मार्च – पेंटिंग
20 मार्च – राजनीति विज्ञान
21 मार्च- आइटी
23 मार्च- कंप्यूटर साइंस
25 मार्च- बिजनेस स्टडीज
29 मार्च- इतिहास
31 मार्च – अकाउंटेंसी
1 अप्रैल- गृह विज्ञान
3 अप्रैल – समाज शास्त्र
4 अप्रैल – संस्कृत/ उर्दू
5 अप्रैल – मनोविज्ञान


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply