छत्तीसगढ़ में 2007 बैच के सात में से छह आईएएस और 2005 बैच के चार आईपीएस बनेंगे सेक्रेटरीः महानिरीक्षक
रायपुर ,28 दिसम्बर 2022 (ए)। छत्तीसगढ़ के 2007 बैच के सातआईएएस और 2005 बैच के चार आईपीएस अधिकारियों को जल्द ही नए साल की सौगात मिलने वाली है। सात में से छह आईएएस प्रमोट होकर सेक्रेटरी तो चार आईपीएस प्रमोट होकर आईजी बनेंगे। सेक्रेटरी प्रमोशन के लिए डीपीसी नहीं होती। राज्य सरकार के स्तर पर प्रमोशन हो जाता है।
इसलिए पिछले माह से ही जीएडी में इनके प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू की गई है। वर्ष 2007 बैच के सात आईएएस कतारबद्ध हैं। इनमे केसी देव सेनापति, बसवराजू एस., शम्मी आबिदी, मोहम्मद कैसर हक, यशवंत कुमार, हिमशिखर गुप्ता और जनकराम पाठक। बताते हैं कि प्रमोशन में आईएएस जनकराम पाठक के लिए दिक्कतें होंगी।
इसी तरह छत्तीसगढ़ में आईपीएस 2005 बैच में ध्रुव गुप्ता, अमरेश मिश्रा, राहुल भगत,और आरिफ शेख शामिल हैं। इनमें से केवल आरिफ शेख छत्तीसगढ़ में हैं। बाकी तीनों सेंट्रल डेपुटेशन पर दिल्ली में पदस्थ हैं। अमरेश मिश्रा एनआईए में हैं, लेकिन çफ़लहाल वो हायर एजुकेशन के लिए स््र में हैं। राहुल भगत डायरेक्टर सोशल सिक्यूरिटी हैं। धु्रव गुप्ता इंटेलिजेंस ब्यूरो में हैं। आरिफ शेख रायपुर रेंज (रायपुर शहर छोड़कर) आईजी हैं। प्रमोशन के बाद वे पूर्णकालिक आईजी बन जाएंगे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …