????????????????????????????????????

अम्बिकापुर@स्वास्थ्य मंत्री ने किया यात्री प्रतीक्षालय का भूमिपूजन,राम मंदिर मार्ग में बनेगा वाहन पार्किंग स्टैण्ड

Share

अम्बिकापुर, 28 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने बुधवार को उदयपुर क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम जजगा में रामपुरहीन दाई मंदिर के पास 6.50 लाख की लागत से बनने वाले यात्री प्रतीक्षालय का विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन और शिलान्यास किया। उन्होंने मंदिर के सौंदर्यीकरण और रखरखाव के लिए उन्होंने 1.50 लाख रुपये का अनुदान प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को रागी के बीज का वितरण भी किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों के साथ रामगढ़ पहाड़ी में राम मंदिर पहुंच मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने गुणवाापूर्ण रोड निर्माण के लिए पीडल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वाहन पार्किंग स्टैंड बनाने सहित दुकानों और यात्रियों के लिए शेड बनाने के निर्देश भी दिए। रामगढ़ का यह पहाड़ी मार्ग लगभग 3.50 किमी लंबा है जिसमें लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री राजनाथ सिंह, श्री सिद्धार्थ सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया, उदयपुर तहसीलदार श्री मनीष सूर्यवंशी, जनपद सीईओ श्री पारस पैकरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply