अंबिकापुर, 27 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के युवा आदिवास पत्रकार सुशील बखला के खिलाफ साा पक्ष के दबाव में हुई कोतवाली थाना में द्वेषपूर्वक कार्यवाही के विरोध में दूसरे दिन भी पत्रकार अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे रहे।
वही धरना के दूसरे दिन पीडि़त पत्रकार सुशील बखला को विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो समाज का भी समर्थन मिला। विशेष पिछड़ी जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष उदय पंडो ने पत्रकार के साथ हुई घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पत्रकार जनसरोकार के लिए बिना भेदभाव के मुद्दा उठाते हैं। ऐसे में आदिवासी पत्रकार सुशील बखला के साथ हुई द्वेषपूर्वक कार्यवाही का पंडो समाज विरोध करता हैं। वही उदय पंडो नें कहा कि यदि पीडि़त पत्रकार को न्याय नहीं मिलता हैं तो पिछड़ी जनजाति पंडो समाज पत्रकार के समर्थन में कंधा से कंधा मिलाकर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होगा।
गौरतलब है कि सरगुजा में विगत दिनों इलेक्टि्रकल मीडिया के पत्रकार सुशील कुमार बखला को तथाकथित कांग्रेसी नेता इरफ़ान सिद्धकी ने जातिसूचक और भद्दी-भद्दी गाली देकर जान से मारे की धमकी बस इस बात को लेकर दी थी कि पत्रकार सुशील बखला बतौली के चिरंगा स्थित विवादित माँ कुदरगढ़ी एल्युमिनियम रिफाइनरी फैक्ट्री का खबर बनाने पहुंचे थे। इधर पीडि़त पत्रकार सुशील बखला की शिकायत पर अंबिकापुर अजाक पुलिस ने आरोपी इरफान सिद्धकी के खिलाफ एक्ट्रोसिटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया है। लेकिन इस मामले में अबतक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जबकि कोतवाली पुलिस ने पीडि़त सुशील बखला पर दबाव बनाने की नियत से उलट पत्रकार पर ही आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
इधर धरना पर बैठे पत्रकारों की मांग हैं कि इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच कराई जाये साथ ही पत्रकार सुशील बखला के खिलाफ कोतवाली थाना में आईटी एक्ट के तहत हुई द्वेषपूर्वक एफआईआर को वापस लिया जाए, इसके अलावा पत्रकारों की मांग है कि आरोपी इरफान सिद्धकी का मां कुदरगढ़ी एल्युमुनिया फैक्ट्री से क्या संबंध है सरकार इसे भी स्पष्ट करे। वही पत्रकारों का कहना है कि जबतक मांग को पूरा नहीं किया जायेगा तबतक यह धरना अनवरत जारी रहेगा।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …