एमसीबी/चिरमिरी @स्कूटी से घूम कर वार्ड क्रमांक 31 से 40 तक की मिली समस्याओं का 80.लाख रुपए से होगा निदान किया भूमि पूजन

Share


शहर वासियो ने दी बधाई. स्थानीय वार्ड वासियों ने अपनी मूल भुत सुविधाओं का स्वयं किया भूमि पूजन।

एमसीबी/चिरमिरी 27 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। सुबह की सैर, अपनों की खैर के शदों से चरितार्थ हुए स्कूटी वाले मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल की अनूठी पहल पर शहर के वार्ड क्रमांक 31 से लेकर 40 वार्ड के सभी गली मुहल्लों में स्कूटी से दौरा कर वार्ड वासियों एवं आमजनों से मिली मांग एवं समस्याओं का निराकरण करते है सोमवार को चिरमिरी शहर के डोमनहिल,बरतुंगा,बड़ा बाजार, गोदरिपारा क्षेत्रों की छोटी बड़ी समस्याओ का निराकरण करते हुए कुल 80 लाख रुपए के कार्यो का विधिवत भूमि पूजन कर उन्हें समर्पित किया गया और समस्त क्षेत्र की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
जानकारी अनुसार स्थानीय सभी जनप्रतिनिधि एवं नागरिक बंधुओ की गरिमामयी उपस्थिति में लगातार विकास कार्य को गति देते हुए सोमवार को चिरमिरी के बरतुंगा कालरी में मुक्तिधाम निर्माण कार्य हेतु कुल लागत राशि 23.23 लाख रुपए. एवं बरतुंगा वार्ड क्रमांक 24 योग भवन से एसईसीएल हॉस्पिटल तक फुटपाथ निर्माण कार्य हेतु एवं बरतुंगा वार्ड क्रमांक 24 चर्च के सामने एवं साप्ताहिक बाज़ार से मुख्यमार्ग एवं साईं मंदिर से दुर्गा पंडाल तक फुटपाथ निर्माण कार्य लागत 9.45 लाख सहित कुल 33.00 लाख रुपए की लागत राशि के कार्यो का विधिवत भूमिपूजन कर स्थानीय वार्ड की जनता को समर्पित किए इसी कर्म में शहर के वार्ड क्रमांक 29 आर.सी.सी.नाली निर्माण कार्य लागत राशि लगभग 22.54 लाख का विधिवत भूमिपूजन किया गया । वार्ड क्रमांक .26 शिव मंदिर से नाला तक आज़ाद नगर गोदरीपारा में आर. सी.सी.ड्रेन निर्माण कार्य लागत राशि 3.638 लाख रुपए, इसी प्रकार वार्ड 30 रानू हार्डवेयर से शनि मंदिर गोदरीपारा में फुटपाथ निर्माण कार्य लागत राशि 15.00 लाख इस प्रकार डोमनहिल के वार्ड क्रमांक 35 में अन्य सभी कार्यो के निर्माण हेतु लगभग 19.00 लाख के विकास कार्यो का भूमिपूजन कर जनता को समर्पित किया और सभी को इन कार्यो की बधाई और शुभ कामनाये दी। इस भूमि पूजन अवसर महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, सभापति श्रीमती गायत्री बिरहा , वार्ड पार्षद सन्नी चौहथा, प्रताप चौहान व सोहन खटीक, दिनेश यादव, अजय बघेल, शिवांश जैन, सहाबुद्दीन, सुनील पटेल, मुकेश बीनकर,इकराम खान, रमेश सिंह, राम प्यारे चौहान, प्रदीप प्रधान, रवि बिरहा, इशरनंद, संदीप सोनवानी, के साथ नगर निगम के सम्मानित निर्वाचित पार्षद मनोनीत पार्षद एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों व क्षेत्र के नागरिक बन्धुओ की सहभागिता निभाई।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply