अम्बिकापुर, 27 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में अम्बिकापुर का औसत न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री रहता है। जिन वर्षों में दिसम्बर के अंतिम दिनों में कोई मौसमी व्यावधान बंगाल की खाड़ी से या अधिकतर पछुआ के आने से उतपन्न हुए हैं उन वर्षों को छोड़ कर अमूमन न्यूनतम तापमान दिसम्बर के मासिक औसत 9 डिग्री से हमेशा नीचे ही रहा है। दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में नगरीय न्यूनतम तापमान सन 1969 में 27 दिसंबर को 3.3 डिग्री और 26 दिसम्बर सन 2015 को 3.4 डिग्री तक गिरा था। दिसम्बर में मासांत में औसत न्यूनतम की दृष्टि से उपलध आंकड़ों में सन 1969 सबसे ठंडा वर्ष रहा है। इस वर्ष दिसम्बर के चौथे व अंतिम सप्ताह में न्यूनतम का औसत 4.2 डिग्र था। इसके बाद 1974 (4.9), 2012 (5.6), 1970 (5.7), 2018 (5.8) और 2015 (6.0) क्रमश: सबसे ठंडे वर्ष रहे हैं।
मौसमी व्यवधान के कारण जब शुष्क वायुप्रवाह में बाधा आती है और वायु के दिशा में स्थिरता नहीं रह पाती तब वायुमण्डल में नमी की मात्रा में वृद्धि होने से न्यूनतम तापमान में उछाल आता है और दिसम्बर-जनवरी में भी रात में वायुमण्डल गर्म रह जाता है। दिसम्बर में अंतिम सप्ताह में इस प्रकार के मौसमी व्यवधानों के कारण सबसे गर्म रात वाला वर्ष 14.5 डिग्री औसत न्यूनतम के साथ सन 1997 रहा है। इसके बाद क्रमश: गर्म रात्रि वाले वर्ष रहे हैं 1980 (12.5), 1995 (12.4), 2011 (11.8), 1972 (11.0) और 2021 (10.7) इस वर्ष भी दक्षिण बंगाल की खाड़ी में बन रहे लगातार चक्रवाती परिसनचरणों के कारण मध्य भारत तक किसी पश्चिमी विक्षोभ का उल्लेखनीय व्यवधान अभी तक नहीं देखा गया है। दिसम्बर में सामान्य रूप से तीन से चार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता रहती है। पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता के समय हालांकि तापमान में वृद्धि होती है पर उसके गुजरने के बाद घने कोहरों और फिर तापमान में तेज कमी आती है। वहीं जब खाड़ी से हवाएं आती हैं तो वे अपेक्षाकृत नम और गर्म होती हैं। इस बार लगातार खाड़ी से आने वाली हवाओं के कारण यहां का न्यूनतम तापमान इस समय लगातार सामान्य से 4 डिग्री के ऊपर बना हुआ है।
