अम्बिकापुर, 27 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। प्रार्थिया द्वारा अपने नातिन की गुमसुदगी के सम्बन्ध मे थाना सीतापुर आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई कि रोहित मिंज और बिमलेश खेस मेरी नातिन को 22 दिसंबर को मोटरसायकल में बैठा कर ले गए थे, जो घर वापस नहीं आई हैं, प्रार्थिया कि शिकायत पर तत्काल सदर धारा 363, 366 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना को तत्काल संज्ञान में लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन मे मामले में त्वरित कार्यवाही कर नाबालिग को बरामद कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व मे थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह एवं पुलिस टीम द्वारा पिडि़त नाबालिग को आरोपियों के कजे से बरामद कर पूछताछ किया गया,जो पिडि़ता द्वारा रोहित मिंज एवं बिमलेश खेस साकिन जामडीह सीतापुर द्वारा बहला फुसला कर ले जाकर दोनों आरोपियों द्वारा लगातार अनाचार करने की बात बताई, जो तत्काल मामले के आरोपी रोहित मिंज एवं विमलेश खेस से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा नाबालिग को बहला फुसला कर ले जाने एवं दोनों आरोपियों द्वारा पिडि़ता से अनाचार करना स्वीकार किये जो तत्काल सदर धारा 376(घ)भा.द.वि. एवं पोक्सो एक्ट की धारा 5(ठ),6 जोड़कर अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीतापुर उपनिरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, सहायक उप निरीक्षक शशि प्रभा दास, आरक्षक संजीव चौबे, अलोक गुप्ता, अहसान फिऱदौशी, अभिषेक राठौर, पंकज देवांगन,नगर सैनिक विनायक लकड़ा शामिल रहे।
Check Also
जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप
Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …