कोरबा, 26 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। छ.ग. विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यक्रम के तहत दिनांक 27 से 30 दिसम्बर तक कोरबा जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। श्री नारायण चंदेल अपने इस चार दिवसीय दौरा में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे तथा जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। इस दौरे में भाजपा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, रायगढ़ सांसद गोमती साय, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव, प्रदेश उपाध्यक्ष लखन देवांगन, पूर्व विधायक मनेंद्रगढ़ श्याम बिहारी जायसवाल सहित भारतीय जनता पार्टी कोरबा जिले के जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह सहित अन्य नेतागण चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे । दौरे के प्रथम दिवस 27 दिसंबर को दोपहर 2:00 पाली तानाखार विधानसभा के पसान मंडल में आम सभा का कार्यक्रम होगा । आम सभा के कार्यक्रम पश्चात हितग्राहियों के घर जाने तथा विधानसभा स्तरीय समन्वय समिति की बैठक भी आयोजित होगी।कार्यक्रम के द्वितीय दिवस 28 दिसंबर को विधानसभा स्तरीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक एवं विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक भी आयोजित की जाएगी । 28 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे रामपुर विधानसभा के ग्राम कोरकोमा में आम सभा का आयोजन किया जाएगा । दोपहर के बाद रामपुर विधानसभा के विधानसभा स्तरीय जनप्रतिनिधियों की बैठक एवं संगठनात्मक बैठकों का आयोजन किया जाएगा । 29 दिसंबर को रामपुर विधानसभा के दौरा कार्यक्रम में कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की जाएगी ।29 दिसंबर को दोपहर 2ः00 हरदीबाजार मंडल के ग्राम रेकी में आम सभा का आयोजन होगा । आम सभा के पश्चात विधानसभा स्तरीय संगठनात्मक बैठक एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कार्यक्रम के चतुर्थ एवं अंतिम दिन 30 दिसंबर को विधानसभा स्तरीय समन्वय समिति की बैठक एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …