- जनसंपर्क में निकले भाजपा नेता शैलेष शिवहरे से ग्राउंड समतलीकरण की मांग पर त्वरित निराकरण
- बैकुंठपुर जनपद पंचायत अंतर्गत खुटरापारा का मामला
बैकुण्ठपुर 26 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। जनप्रतिनिधि यदि सजग हो, सहज हो और समस्या का निराकरण तत्काल करने में सक्षम हो तो इससे हर वर्ग को फायदा मिलता है, कुछ ऐसा ही वाकया इन दिनों बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है, जहां क्षेत्र भ्रमण कर रहे भाजपा नेता को जैसे ही समस्या मिला उनके द्वारा तत्काल समाधान करने का प्रयास किया जाता है। पिछले दिनों केनापारा में मुक्तिधाम की जमीन का समतलीकरण कराने वाले भाजपा नेता और बैकुंठपुर विधानसभा से इस बार अपनी दावेदारी कर रहे जिला उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने इस बार फुटबाल प्रेमियों की मांग का मौके पर ही निराकरण कर दिया जिसके बाद फुटबाल प्रेमी काफी खुष हैं। जानकारी के तहत पिछले दिनों भाजपा नेता अपने जनसंपर्क दौरे के तहत समीपस्थ ग्राम खुटरापारा पहुंचे थे, यहां पर फुटबाल पे्रेमियों ने बतलाया कि उन्हे खेलने के लिए ग्राउंड तो है पर समतलीकरण न होने से परेशानी होती है, ठीक ढंग से खेल नही पाते हैं। मौके पर खिलाडि़यों की समस्याओं को नजरअंदाज किए बिना ही भाजपा नेता ने निजी जेसीबी मंगाया और खड़े रहकर ग्राउंड का समतलीकरण करा दिया। उन्होने खिलाडि़यो का आश्वस्त किया कि उन्हे हर संभव मदद किया जाएगा। भाजपा नेता की इस दरियादिली देखकर वहां मौजूद खिलाड़ी काफी प्रषन्न हुए उन्होने श्री शिवहरे को इसके लिए धन्यवाद दिया। ज्ञात हो कि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने पिछले नगरपालिका चुनाव में अपनी धर्मपत्नी को विषम परिस्थितियों में भी नगरपालिका अध्यक्ष बनवाने में सफलता हासिल की थी, जिसके बाद उनका कद प्रदेष भर में ऊंचा हुआ है, कालरी की नौकरी से इस्तीफा देकर उन्होने राजनीति में पदार्पण किया और पहली बार नगरपालिका अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। एक सामान्य से कार्यकर्ता बतौर काम करते हुए उन्होने आज अपने पीछे कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी कर ली है। बैकुंठपुर शहर से लेकर आसपास के क्षेत्र में उनकी पहचान एक मददगार जनसेवक के रूप मे है। फिलहाल वे अपनी दावेदारी पेष करते हुए आए दिन ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा कर रहे हैं।