अंबिकापुर, 26 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। जनसंपर्क विभाग द्वारा सोमवार को सीतापुर जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सुंदर एवं आकर्षक फ्लेक्स के माध्यम से लगाई गई प्रदर्शनी में सहज ढंग से जानकारी मिलने से लोगों ने उत्सुकता के साथ बड़ी संख्या में देखने पहुंचे।
छायाचित्र प्रदर्शनी देखने पहुंचे श्री कृष्णा एवं श्री दीपक कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी में किसान न्याय योजना, वनोपज संग्रहण, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना से किसानों, मजदूरों तथा वनांचल के ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है। तेंदूपाा के दर में वृद्धि तथा वनोपजों में भी संख्या बढ़ाई गई है जिससे फायदा मिल रहा है। इसके साथ ही श्री निर्मल प्रसाद, श्री राजकुमार, श्री शिवरंजन, निधि तिर्की, बुधनी बाई, श्री सुरेश्वर, श्री रजिंदर तथा अन्य ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुँचे थे।
ज्ञातव्य है कि ज्ञातव्य है कि जनसम्पर्क विभाग द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, कृषि ऋण माफी, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, बिजली बिल हॉफ योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रदर्शनी के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
समाचार क्रमांक 2044/2022 –00–
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …