अंबिकापुर@पश्चिम बंगाल में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर नेटबाल प्रतियोगिता में सुलेखा टोप्पो लेगी भाग

Share

अंबिकापुर, 26 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ प्रदेश जुनियर बालिका नेटबाल टीम में सुलेखा टोप्पो का चयन। कु. सुलेखा टोप्पो छाीसगढ़ प्रदेश के जुनियर बालिका नेटबाल टीम में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेगी। 35 वीं राष्ट्रीय जुनियर नेटबाल (बालक /बालिका ) पश्चिम बंगाल (हावड़ा ) में 25 दिसंबर से 28 दिसंबर 2022 तक आयोजित है इस आयोजन में सरगुजा जिला नेटबाल संघ की नई उभरती प्रतिभाशाली कु. सुलेखा टोप्पो सरगुजा जिला में नेटबाल खेल का प्रचार प्रसार में सहायक बनेगी। नेटबाल खेल का प्रशिक्षण गांधी स्टेडियम, अम्बिकापूर में राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन व देखरेख में सिख रही है। नेटबाल खेल छाीसगढ़ राज्य शासन में मान्यता प्राप्त खेल है। छाीसगढ़ राज्य में सरगुजा जिला का इस वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा ओर ब्रांउज मेडल जीते थे । इसी जीत से कु. सुलेखा टोप्पो का छाीसगढ़ प्रदेश जुनियर बालिका टीम चयन हुआ था।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply