अम्बिकापुर@मसीही समाज ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस,महागिरजाघर में विशेष अनुष्ठान

Share


अम्बिकापुर, 25 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। प्रभु यीशु के जन्म क्रिसमस के अवसर पर अंबिकापुर नवापारा स्थित महा गिरजाघर में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई रात्रि 10 बजे से समस्त धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हुए जो देर रात तक चले ।12 बजे बालक येशु के जन्म के साथ ही चर्च के घंटे बज उठे।
चरनी आशीष के साथ अनुष्ठान की शुरुवात हुई । सरगुजा धर्म प्रान्त के धर्माध्यक्ष डॉक्टर एंटोनिया बड़ा की अगुवाई में विकर जनरल फादर विलियम उर्रे व फा. जार्ज ग्रे कुजूर ने समस्त धार्मिक अनुष्ठान मिस्सा पूजा सम्पन्न हुई।
क्रिसमस के अवसर पर समुदाय को संबोधित करते हुए अपने संदेश में बिशप डॉ अंतोनिस बड़ा ने कहा कि जहां कोई सोंच भी नहीं सकता बालक यीशु का जन्म ऐसी जगह गौशाले में हुआ, हम कह सकते हैं कि यीशु वही विराजमान हैं जहां जाती धर्म व संस्कृतियों के बीच कोई भेदभाव न हो, आपसी भाईचारा मेल मिलाप हो लेकिन आज समाज में असहिष्णुता, झूठ फरेब का बोलबाला है। आइए हम सब मिलकर बेतलहेम के गौशाले में जन्मे चरनी में लेटे प्रभु यीशु मसीह की महाा और उनके संदेश पर विचार करें।
सुसमाचार का वाचन फ़ा विलियम उर्रे ने किया
इस दौरान बारी बारी से समाज के लोगों ने बाइबील के पवित्र पाठ का वाचन कर यीशु के संदेशों को दिया। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के महापौर डा. अजय तिर्की, पूर्व महापौर प्रबोध मिंज, फ़ा अमृत टोप्पो, अजय अरुण मिंज,फा. गयान लकड़ा, फा.थेओदोर लकड़ा, राजेन्द्र तिग्गा,भानु खलखो, राजेश टोप्पो, फा. अविरा,हॉली क्रास, उर्सुलाइन, मिशनरीज आफ चैरिटी सिस्टर्स व बड़ी संख्या में मसीही समाज के लोग मौजूद थे।
बालक यीशु का चुंबन लिया आशीष
रात्रि प्रार्थना सभा के दौरान फा.अनुरंजन व फ़ा जॉन की अगुवाई में युवक युवतिओं द्वारा बीच-बीच में भक्तिमय गीतों से एैसा समा बांधा की लोग भक्तिमय गीतों में रम गए। कार्यक्रम के अंतिम चरण में परम प्रसाद का वितरण व बालक यीशु का चुंबन किया गया ।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply