सूरजपुर, 24 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मानपुर के कदमपारा में ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति के लिए लगाया गया सोलर पंप लगभग छह माह से खराब पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत लगा सोलर पंप छह माह से खराब पड़ा है जिसके कारण हम लोगों के सामने पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है। इस समस्या से कई बार संबंधित विभाग, जनप्रतिनिधि तथा कलेक्टर तक से शिकायत कर चुके हैं पर अब तक सोलर पंप को सुधारने कोई पहल नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने बताया कि सोलर पंप के खराव हो जाने से उन्हें नदी का पानी पीना पड़ रहा है जिसकी वजह से गांव के कई लोग बीमार भी हो रहे हैं ऊपर से क्रेडा विभाग वाले सोलर पंप में लगी टंकी को भी निकालकर ले गए हैं। इस समस्या की शिकायत ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी सिंह मरावी से की थी। शिकायत पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी मानपुर पहुंचे। समस्या को सुनकर शिव भजन सिंह मरावी ने कहा कि गांव में लगी कोई भी सुविधाजनक वस्तु यदि खराव हो जाती है तो उसकी मरम्मत के लिए शासन पंचायतों को भी राशि भेजता है फिर भी पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा सोलर पंप को ठीकन कराना हैरत की बात है। मरावी ने इस समस्या के संबंध में मौके पर से ही संबंधित विभाग के अधिकारी से चर्चा की।
