Breaking News

कोरबा@खनिज विभाग ने रेत चोरी रोकने उठाया अनोखा कदम

Share

कोरबा, 24 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। जिले में रेत चोरी का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है इसे रोकने के लिए खनिज विभाग द्वारा कोतवाली क्षेत्र के मोतीसागर पारा रेत घाट के प्रवेश द्वार पर सीलयुक्त बैरियर लगाया गया था जिसे रेत माफियाओं ने तोड़ दिया। इसके बाद बे रोक-टोक बन्द रेत घाट पर जाकर रेत की चोरी करते रहे। अब जब कब्रों को तोड़कर रेतओ की चोरी की गयी तो लोगों ने इसका जमकर विरोध किया जिसे देखते हुए खनिज विभाग ने खनिज अधिकारी प्रमोद नायक के मार्गदर्शन में रेत घाट के भीतरी मार्ग सहित मुख्य प्रवेश में बेरियर की जगह पर गड्ढा खुदवा दिया है। विभाग द्वारा जेसीबी लगाकर घाट की ओर जाने वाले सभी रास्तों को खुदवाया गया है जिससे रेत की चोरी को रोका जा सके । पर अब भी इस मार्ग पर बेरियर लगाकर घाट का आबंटन होने तक सील करने की जरूरत बनी हुई है। अब देखना होगा के विभाग द्वारा किया गया अनोखा उपाए कहाँ तक रेत माफियाओं को रेत चोरी करने से रोक सकता है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply