पटना@सृजन घोटाले के सरगनाओं को नोटिस दिया गया

Share


पटना ,24 दिसंबर 2022 (ए)। भागलपुर के कुख्यात सृजन घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत ने अमित प्रकाश और रजनी प्रिया को नोटिस जारी किया है। प्रकाश घोटाले की मास्टरमाइंड मनोरमा देवी का बेटा है, जबकि प्रिया उसकी बहू है। मनोरमा देवी का 2017 में निधन हो गया और उनके निधन के बाद बेटे और बहू इस घोटाले के सूत्रधार बन गए। घोटाले के सार्वजनिक होने के बाद से दोनों फरार चल रहे हैं। स्थानीय पुलिस ने भागलपुर के न्यू विक्रमशिला कॉलोनी स्थित तीन भवनों पर नोटिस चस्पा कर दिया।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply