अंबिकापुर@आपत्तिजनक फोटो-वीडियो भेजकर प्रताडि़त करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Share


आरोपी से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम किया गया जत

अंबिकापुर, 24 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। प्रार्थिया द्वारा थाना गांधीनगर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थिया को उसके मोबाइल पर सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक फोटो विडिओ भेजकर एवं विडिओ कॉल कर मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा हैं,प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर सदर धारा 509 (ख) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन में महिला उत्पीडऩ सम्बन्धी अपराधो में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन के नेतृत्व में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान द्वारा मामले की जाँच विवेचना कर एक विशेष टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा था।
दौरान जांच विवेचना गठित पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल से तकनिकी जानकारी प्राप्त कर पुलिस टीम को गुना मध्यप्रदेश भेजा गया था, जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी ललित मीना साकिन गुना मध्यप्रदेश की घेराबंदी कर पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा अपने मोबाइल से प्रार्थिया के मोबाइल नंबर पर सोशल मीडिया के माध्यम से आपçाजनक फोटो विडिओ भेजकर, विडिओ कालिंग कर मानसिक रूप से प्रताडि़त करना स्वीकार किया गया, जो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपी से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम जप्त किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन,थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान, सउनि डी एन यादव महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव, आरक्षक अरविंद उपाध्याय, अमृत सिंह शामिल रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply