- दुर्घटना के बाद आग लगी कार में फंसे 6 लोगों को जान पर खेलकर बाहर निकाला था।
- रात्रि होने के कारण सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाकर दुर्घटनाग्रस्त युवाओं की मदद की थी।
- 6 घायलों में से 3 की नहीं बच सकी जान, कार से निकालते ही कार में हुआ था विस्फोट।
- जीवन लेने वाले से जीवन बचाने वाला महान होता है, चरितार्थ कर दिखाया दोनों युवकों ने।
- दोनों युवकों के साहस और? वीरता को देख पूरा पटना क्षेत्र हुआ गौरवान्नित, हो रही मुक्त कंठ से सराहना।
एमसीबी/चिरमिरी 23 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। कुछ दिनों पुर्व अंबिकापुर मनेंद्रगढ़ हाईवे मार्ग पर जमदुआरी जंगल के पास रात में लगभग 10:00 बजे एक कार पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज दुर्घटना के पश्चात कार में आग लग गई, और उसी दौरान राहगीरों की जमघट भि लग गई। परंतु चलती कार से दुर्घटनाग्रस्त लोगों को बाहर निकालने का साहस किसी में नहीं था। लोग दुर्घटना का वीडियो बना रहे थे। इसी दरमियान उस रास्ते से मरवाही जा रहे पटना क्षेत्र के अखिलेश गुप्ता व अरविंद सिंह दुर्घटना को देखकर वहां रुके और कार में फंसे 6 लोगों को देखा। अपने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए दोनों ने बगैर अपनी जान की परवाह किए बारी बारी से कार के पिछले हिस्से को तोड़कर सभी लोगों को बाहर निकाला, चुंकि कार में सामने की ओर आग लगी हुई थी और कभी भी कार के साथ बड़ी घटना हो सकती थी, इस अवस्था में कार सवार लोगों को बाहर निकालना भी बड़ा मशक्कत का काम था, परंतु पीछे से कार के सीटों को तोड़कर अत्यंत अल्प अवधि में सभी कार सवारों को दोनों युवकों द्वारा बाहर निकाला गया। जैसे ही सभी घायल बाहर निकाले गए कार विस्फोट के साथ पूरी तरह जल गई। कुछ पल की देरी होने पर कार में सवार लोगों के साथ साथ बचाने गए दोनों युवकों के साथ भी बड़ा हादसा हो सकता था। परंतु जाको राखे साइयां मार सके ना कोय की तर्ज पर बचाने का यूको के साथ कोई अनहोनी नहीं हुई। कार सवार 6 लोगों में से दुर्घटना उपरांत तीन की मौत हो गई थी और तीन गंभीर रूप से घायल थे। परंतु यदि उन्हें जलति कार से नहीं निकाला गया होता तो सभी जिंदा जल गए होते। इस साहस और वीरता के लिए अखिलेश गुप्ता तथा अरविंद सिंह को साधना न्यूज़ द्वारा चिरमिरी में आयोजित एक कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल एवं पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल तथा अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। वास्तव में यह सम्मान एक प्रेरणा है, जो लोगों को मुसीबत में फंसे हुए जनसाधारण की विकट और विषम परिस्थितियों में भी मदद करने के लिए प्रेरित करेगा। जिस वीरता और साहस के साथ दोनों युवकों ने मदद की मिसाल पेश की, उससे पूरा क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है। और जिसकी सराहना चहुंओर हो रही है।