- उपेश सिन्हा –
कुसमी, 23 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड के सामरी पाठ क्षेत्र के अमटाही ग्राम से मिली तस्वीरों को देखकर आप कह सकते है कि पाठ क्षेत्र में इन दिनों कड़कड़ाने वाली सर्दी की शुरूआत हो चुकी है,तस्वीरों को देख कर लग रहा है कि प्रकृति पाले की चादर से ढक गई है खेत खलिहान में सफेद पाला ही पाला नजर आ रहा है साथ ही यह भी बता दे कि सामरी पाठ क्षेत्र को प्रकृति ने खूबसूरत ढंग से सजाया भी है छाीसगढ़ का सबसे ऊंची चोटी कहे जाने वाला गोरलाटा पहाड़ भी इसी क्षेत्र के इंद्ररीपाठ ग्राम में पड़ता है, ऊंचा स्थान पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से यहाँ पर काफी ठंठ पड़ती है,प्रकृति प्रेमी इस मौसम के अलावा अन्य मौसम में जब भी मौसम में बदलाव होता है और प्रकृति कुछ अच्छी दिखती है तो प्रकृति से प्रेम करने वाले लोग अपने अपने मोबाईल फोन के कैमरे से प्रकृति की खूबसूरत- खूबसूरत तस्वीरे खींचकर खुब आनंद भी उठाते है।बहरहाल यह देखने को मिल रहा है कि प्रकृति प्रेमियों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है कोरोना काल आने के बाद यह संख्या और भी बढ़ गई है लोग पेड़ पौधे जीव जंतुओं से प्रेम करने लगे है लोगो को यह महसुस तो हुआ है कि अच्छे जीवन जीने के लिये प्रकृति से प्रेम करना ही वर्तमानकाल से लेकर भविष्यकाल तक मानव जीवन के लिये अच्छा है,पेड़ पौधों और अच्छे पर्यावरण के बीच रहने से कही न कही मानव के स्वास्थ्य को लाभ तो मिलता ही है।
