- संपूर्ण चिरमिरी में बाइक रैली निकाल किया प्रदर्शन, दो रोजगार नहीं तो होगा बहिस्कार के नारो से गूंजा चिरमिरी
- डॉ.विनय ने मुख्य महाप्रबंधक चिरमिरी को सौपा ज्ञापन,बेरोजगार युवाओं का चपरासी से लेकर मैनेजर तक के पदों में चिरमिरी के युवाओं को मिले प्राथमिकता
एमसीबी/चिरमिरी 23 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। नविन जिले एमसीबी के कोल नगरी चिरमिरी में नविन कोयले की खदानों में स्थानीय बेरोजगार युवाओ को रोजगार दिये जाने की मांग को लेकर गुरुवार को मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल के नेतृत्व में विसाल महारैली का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की तादात में स्थानीय बेरोजगार युवाओं ने अपनी उपस्थिति देकर रोजगार देने की बात को लेकर हुंकार भरी, क्षेत्रीय विधायक डॉ विनय जायसवाल, नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर कंचन जायसवाल के साथ सभापति गायत्री बिरहा की अगुवाई में इस विसाल महा चेतावनी रैली का आगाज किया गया। काले हीरे की नगरी के रूप में पहचान रखने वाले क्षेत्र चिरमिरी में अपने स्थायित्व और पलायन को रोकने के लिए स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग की जा रही है। बेरोजगार रैली निकालते हुए एसईसीएल चिरमिरी के महाप्रबंधक को सीएमडी बिलासपुर के नाम का ज्ञापन भी सौपा गया है। विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने चेतावनी रैली में प्रबंधक को चेतावनी देते हुए कहा कि यहां के बेरोजगारों को कोयले की खदानों में काम नहीं दिया दिया, तो क्षेत्र में किसी भी खदान को नहीं चलने देंगे।
श्री जायसवाल ने अपने ज्ञापन के साथ स्थानीय बेरोजगार युवाओं का रिज्यूम भी मुख्य महाप्रबंधक को दिया और अपने ज्ञापन में कड़े शब्दों के साथ इस बात को अंकित किया है। की चपरासी से लेकर मैनेजर तक के पदों में भर्ती में सबसे पहले चिरमिरी के युवाओं को प्राथमिकता देना होगा. श्री जायसवाल ने अपने ज्ञापन में मुख्य रूप से यह भी कहा की दिन प्रतिदिन चिरमिरी क्षेत्र का मैन पावर कम होता जा रहा है। सेवानिवृा होने के पश्चात् उनके आश्रित भी रोजगार की संभावना न होने के कारण भी चिरमिरी क्षेत्र को छोड़कर अपने गृह ग्राम चले जा रहे है। जिससे चिरमिरी की आबादी में कमी दिखाई दे रही है व पलायन की स्थिति निर्मित हो रही है। चिरमिरी क्षेत्र में युवा बेरोजगारों की संख्या अत्यधिक है। यदि आगामी दिवस में खुलने वाली खदानों में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मिल जाता है तो हमारे शहर चिरमिरी का स्थायित्व बना रहेगा। चिरमिरी क्षेत्र में ऑउट सोर्सिग के द्वारा भविष्य में खदानों का संचालन कर कोयले का उत्खनन किया जाना सुनिश्चित है जिसमें विभिन्न प्रकार के रोजगार का सृजन भी होंगे।
इस संबंध में हमारी मांग है कि जितनी प्रकार की भर्तियों को ऑउट सोर्सिग के माध्यम से की जाएगी उसमें चिरमिरी क्षेत्र के बेरोजगारों को प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक श्रेणी में भर्ती ली जायें। ऐसा न होने पर भारी विरोध एवं उग्र आंदोलन किया जावेगा। जिसकी समस्त प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी। कोयला उत्खनन कार्य में स्थानीय युवा बेरोजगारों को कार्य पर लिया जाना अति आवश्यक है। इन सभी विषयों को दृष्टिगत रखते हुए एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र की बंद पड़ी कोयला खदानों का उत्खनन कार्य हेतु दिये जाने वाले निजी कम्पनी में स्थानीय युवा बेरोजगोरों को कार्य पर लिये जाये अन्यथा निजी कम्पनियों का संचालन अवरुद्ध होगा। बहरहाल इस विसाल हुंकार रैली में जहाँ स्थानीय बेरोजगार युवाओं ने अपनी उपस्थिति दी तो वही उनके परिवार जनों ने भी इस आंदोलन में अपना समर्थन देकर युवाओं की आवाज को बल दिया। अब देखना यह होगा की इस बड़े आंदोलन को समाप्त करने के लिए आगामी दिनों में आने वाली निजी कंपनिया किन बातों को तरजीह देती है और कितना रोजगार किसके हिस्से में आता है।