अंबिकापुर@कस्तूरबा गांधी बालिका आवसीय विद्यालय सरगवां की बेटियां भी बनी अब हिम्मती

Share


हिम्मत कार्यकम में 300 छात्राओं ने लिया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

अंबिकापुर, 23 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा छाीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना ‘हमर बेटी हमर मान’ को धरातल पर उतारकर जिले की बेटियों को प्रशिक्षण द्वारा हिम्मती, आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवसीय विद्यालय सरगवां की बेटियों को कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित कर आत्मविश्वास से परिपूर्ण कर नारी शक्तिकरण की ओर ठोस कदम उठाय जा रहे हैं।
एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार कस्तूरबा गांधी बालिका आवसीय विद्यालय सरगवां में 20 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। अस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डा.ॅ प्रशांत देवांगन शामिल रहे।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने अपने उदबोधन में कहा कि छात्राओं में ‘हिम्मत’ कार्यक्रम द्वारा आत्मविश्वास की भावना उत्पन्न कर विपरीत परिस्थितियों का सामना बेहतर ढंग से करने के लिए प्रशिक्षण के माध्यम से आप सभी का लाभान्वित होना सरगुजा पुलिस के लिए काफ़ी हर्ष का विषय है। आप सभी में एक बेहतर परिवर्तन देखने को मिल रहा है। आपको अपने विरुद्ध हो रहे अपराधों के खिलाफ चुप नहीं रहना हैं हिम्मती बनकर दुर्व्यहार करने वालों के खिलाफ बुलंदी से आवाज उठानी है।
कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला द्वारा छात्राओं को छाीसगढ़ पुलिस की महिला सुरक्षा सम्बन्धी अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन एवं थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान द्वारा छात्राओं को वर्तमान परिवेश में हो रहे साइबर अपराधों, लैंगिग अपराधों, गुड टच बैड टच, के बारे मे जानकारी देकर जागरूक किया गया। समापन समारोह में हिम्मती छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण के माध्यम से प्राप्त रक्षात्मक गुणों का प्रदर्शन किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका आवसीय विद्यालय सरगवां की छात्राएं प्रशिक्षण से काफी हर्षित दिखाई दीं। कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को प्रशस्ती पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सहायक उप निरीक्षक विजय दुबे, छात्रावास अधिक्षिका गुलाब खेस, सरगवा ग्राम पंचायत के उपसरपंच मनीष ली, ताईमंडो प्रशिक्षक राधेश्याम मानिकपुरी, उनके प्रशिक्षित खिलाड़ी एवं थाना गांधीनगर के समस्त अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।


Share

Check Also

कोरबा@खुले में बिक रहे मांस से जनजीवन के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा

Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिले के कई क्षेत्र में खुले में बिक रहे मांस …

Leave a Reply