कुसमी@राजपुर मार्ग निर्माण कार्य में लेटलतीफी से नाराज होकर ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग आम आदमी पार्टी ने की

Share


कुसमी, 23 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। लोकनिर्माण विभाग के द्वारा कुसमी से राजपुर मार्ग के निर्माण को लेकर निर्माण कार्य का टेंडर जारी कर ठेकेदार के द्वारा कार्य करवाया जा रहा है,आम आदमी पार्टी के लोगो का आरोप है कि सड़क निर्माण का कार्य 18 माह में पुरा ठेकेदार को करना है लेकिन 12 माह बीत जाने के बाद भी काम नही पुरा हो सका है अब कम समय में ठेकेदार सड़क निर्माण में गुणवाा के साथ नही कर पायेगा,निर्माण कार्य मे दोषी अधिकारियों पर भी कार्यवाही की मांग आप ने की और कलेक्टर के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौपकर आम आदमी पार्टी के लोगो ने ठेकेदार को लैक लिस्ट कर नये ठेकेदार को टेंडर देकर जल्द सड़क का निर्माण करवाने की मांग करी है, दरसल कुसमी शहर में खराब सड़क की वजह से पिछले कई दिनों से जनता धुल से परेशान है इसके वजह से स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पास विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराने के लिये लोगो के द्वारा कहा जा रहा है लेकिन न जाने किस कारण की वजह से ठेकेदार कुसमी शहर की सड़क का निर्माण जल्द नही कर पा रहे थे ,हालाकि देंखने में आज शुक्रवार को आया कि ठेकेदार के द्वारा कार्य मे तेजी लाते हुये कुछ दुर की सड़क का निर्माण कराया गया है,और कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply