अंबिकापुर, 23 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। एआईएफएफ द्वारा संचालित आई लीग अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता जोकि बोकारो में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में छाीसगढ़ से अदानी सरगुजा फुटबॉल एकेडमी को भी शामिल किया गया है। इस प्रतियोगिता में अदानी संयोजक फुटबॉल एकेडमी को 5 लीग मैच खेलना है। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत शुक्रवार को प्रथम मैच बोकारो स्टील एकेडमी के मध्य खेला गया। जिसमें अदानी सरगुजा फुटबॉल एकेडमी की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बोकारो स्टील को 5-1 गोल से पराजित किया। मैच में हाफ टाइम तक 2-0 से बढ़त बनाए हुए थे। प्रथम गोल चंद्रशेखर और दूसरा गोल देबू ने किया। जबकि दूसरे हाफ में नेल्सन, अमित और थोई ने किया। इस तरह सरगुजा की टीम ने 5-0 से बोकारो स्टील टीम को पराजित कर दिया। वहीं सरगुजा फुटबॉल एकेडमी अभी चार और मैच खेलेगी।
