अंबिकापुर@कपड़ा गोदामों से चोरी करने वाले हाथरस के 2 आरोपी सहित 4 शातिर चोर गिरफ्तार

Share

फेरी कर आजीविका चलाने के नाम से दुकानों के गोदाम की रेकी कर बनाते थे निशाना

अंबिकापुर, 23 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। ब्रम्ह रोड एवं सेठ बसंतलाल मार्ग के दो अलग अलग मामलो मे प्रार्थियों द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि अज्ञात चोरो द्वारा कपड़ा दूकान के गोदाम मे अंदर घुसकर लगभग 5 लाख रूपय का कपड़ा चोरी कर ले गया हैं, प्रार्थियों कि रिपोर्ट पर सदर धारा 457, 380, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता द्वारा उक्त मामले मे त्वरित कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी कोतवाली को निर्देशित किया गया था, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के निर्देशन मे थाना प्रभारी कोतवाली रुपेश नारंग के नेतृत्व मे एक विशेष टीम गठित कर घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये। दौरान जांच विवेचना जिला अस्पताल के सामने एक संदिग्ध फेरी वाले की सुचना प्राप्त हुई जो तत्काल पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध फेरीवाले की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम बाबु खान साकिन हाथरस उारप्रदेश का होना बताया, पास मे रखे कपडे के सामान के बारे मे पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने साथी नासिर खान, कालु अग्रवाल, राजेश प्रजापति के बारे मे भी बताया। सभी संदेहियो को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा कपड़ा गोदामों मे चोरी करने की बात बताई गई एवं चोरी किये माल को बाबु खान एवं नासिर खान साकिन हाथरस उारप्रदेश के किराए के गोदाम में झुपा कर रखना बताये जिसे आरोपियों के निशादेही पर चोरी किये गये कपड़ा किमती लगभग 5 लाख रूपय, घटना में प्रयुक्त पेचकश व नगद रकम 10800 रु बरामद कर जप्त किया गया है,आरोपियों द्वारा चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता हैं। सम्पूर्ण मामले मे थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रुपेश नारंग,चौकी प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक सरफराज फिऱदौशी, उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह,सहायक उप निरीक्षक मनोज उपाध्याय, कृष्ण कुमार यादव,प्रधान आरक्षक अजय पाण्डेय, भोजराज पासवान, विजय रवि,महिला आरक्षक शांति,आरक्षक जयदीप सिंह, रुपेश महंत, कुंदन सिंह, शिव राजवाडे,इदरीश खान , धीरज सिंह, चंचलेश सोनवानी,मोटी केरकेट्टा, धनेश्वर पैकरा,आरक्षक चालक हरी यादव शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply