अंबिकापुर, 22 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। जनसम्पर्क विभाग द्वारा गुरुवार को जनपद पंचायत कार्यालय प्रांगण अम्बिकापुर में छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को आकर्षक छायाचित्र के द्वारा प्रदर्शित किया गया। जनपद कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों सहित सचिव व अन्य कर्मचारियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
श्री विजेन्द्र चौधरी, श्री दयाराम पैंकरा, श्री उमेश कुमार सोनवानी, श्री विक्रम सोनवानी, श्रीमती सविता सिंह, श्रीमती श्वेता लकड़ा एवं श्रीमती निशा लकड़ा सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रदर्शनी के माध्यम से दी जा रही योजनाओं की जानकारी को लाभप्रद बताया।
ज्ञातव्य है कि छायाचित्र प्रदर्शनी में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, कृषि ऋण माफी, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, बिजली बिल हॉफ योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना इत्यादि को प्रदर्शित किया गया है।
Check Also
स्वच्छता अभियान चलाकर मनाया गया एनसीसी दिवस
Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर एवं पंडित रेवती रमण …