कोरबा,@निजात अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के मौजूदगी में देर रात चौक-चौराहे पर नशा की हालत में वाहन चालकों की गंई जांच

Share

कोरबा, 22 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत नशा की हालत में दो पहिया, चार पहिया और भारी वाहन चलाने वाले चालकों की जांच पड़ताल के लिए देर रात जिले के सभी थाना-चौकी क्षेत्रों में चौक-चौराहे पर पुलिस अमला मुस्तैद नजर आया। शहर के पावर हाउस रोड नहर चौक, सीएसईबी चौक, घंटाघर मार्ग, कोसाबाड़ी चौक में तैनात अमले ने वाहन चालकों को रोक-रोक कर यह पता किया कि उन्होंने कहीं नशा तो नहीं किया है। अलकोहल मीटर से शराब पीने के संबंध में जांच पड़ताल की गई। जांच में कई लोग नशा की हालत में पकड़े गए। जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह स्वयं सीएसईबी चौक पर मौजूद रहे। सीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी, सूबेदार भुनेश्वर कश्यप, चौकी प्रभारी शिव कुमार धारी भी यहां साथ रहे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात 09 बजे से शुरू की गई जांच पड़ताल के 01 घंटे के भीतर ही जिले भर से 50 से अधिक लोग शराब पीकर नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़े गए। ऐसे लोगों के वाहनों को जप्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यवाही समय-समय पर जारी रहेगी। नाबालिक बच्चों के द्वारा वाहन चालन के मामले में कहा कि ऐसे लोगों पर कार्यवाही की जा रही है । 100 से अधिक दोपहिया वाहन नाबालिग बच्चों से जप्त कर यातायात थाना में खड़ा कराया गया है। इन वाहनों को छुड़ाने के लिए उनके अभिभावक सामने नहीं आ रहे हैं क्योंकि न्यायालय के द्वारा भारी-भरकम जुर्माना निर्धारित किया गया है। आने वाले दिनों में यदि अभिभावक अपने बच्चों को वाहन चलाने के लिए देते हैं तो जती की कार्यवाही करने के साथ-साथ एफआईआर की भी कार्यवाही होगी, जिसके प्रावधान मोटर यान कानून में हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्पीड राडार गन के माध्यम से आउटर क्षेत्रों में जहां कि हाईवे पर भारी वाहनों का परिचालन होता है, वहां ओव्हर स्पीड की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि ओव्हर स्पीड, यातायात नियमों का उल्लंघन कर, बिना सीट बेल्ट बांधे, बिना हेलमेट पहने और नशा की हालत में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। उन्होंने वाहन चालकों,आम जनता से अपील की है कि वे स्वयं की सुरक्षा और परिवार के हित की चिंता करते हुए नियमों का पालन कर वाहनों का चालन कर अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचे।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!