अंबिकापुर@गांधीनगर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर दो दुकानों में चोरी

Share

अंबिकापुर, 20 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वे थाने के आसपास चोरी की वारदात कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। बीती रात गांधीनगर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक इलेक्टि्रकल वर्क्स व सेंटरिंग की दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा 2 लाख रुपए से ज्यादा की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। सुबह जब दोनों दुकान के संचालक मौके पर पहुंचे तो एक दुकान का ताला और दूसरे दुकान की खुली खिड़की देखकर उन्हें समझने में ज्यादा देर नहीं लगी की उनके दुकानों में चोरी हो चुकी है। सूचना पर तत्काल गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची थी।
जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना से 100 मीटर की दूरी पर पूर्णिमा इलेक्टि्रकल वर्क्स व सरगुजा सेंटरिंग की दुकान स्थित है। पूर्णिमा इलेक्टि्रकल वर्क्स के संचालक उाम कुमार व्यापारी ने बताया कि बीती रात 9:00 बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे। आज सुबह जब 9:00 बजे के लगभग हुए दुकान पहुंचे तो उनके बगल की दुकान सरगुजा सैंटरिंग के शटर का ताला टूटा हुआ था। वही उनके दुकान की खिड़की खुली हुई थी। अंदर जाकर देखा तो छत की सीट भी टूटी हुई थी। दुकान के अंदर से कॉपर वायर, 2 बोरी स्क्रैप ग्राइंडिंग कटर टूल्स सहित अन्य सामान गायब था। वही सरगुजा सेंटरिंग के संचालक राकेश अग्रवाल ने बताया कि उनके दुकान से भी सामान गायब है। फिलहाल कितने का सामान गायब है उसका अनुमान नहीं लगाया जा सका है। गांधीनगर पुलिस ने सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंच जांच प्रारंभ कर दी है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply