अंबिकापुर,@मल्टीपरपज हायर सेकेण्डरी स्कूल में तीन दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता का समापन

Share


अंबिकापुर, 22 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। मल्टीपरपज हायर सेकेण्डरी स्कूल में वार्षिकोत्सव अन्तर्गत त्रिदिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में संख्या के माध्यम से छात्र-छात्राओं को पांच हाउसेंस में विभाजित कर उनके आपस में खेल साक्षी आयोजित हो गई। प्रथम दिवस 20 दिसंबर को एथलेटिक्स एवं दूसरे दिन टेबल टेनिस एवं तथा तीसरे दिन वालीबॉल, क्रिकेट एवं बॉस्केटबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें लगभग 200 प्रतिभागियों में भाग लिया। इस आयोजन में क्रिकेट में विजेता विड़ला हाउस एवं उपविजेता रमन हाउस रहा। इसी प्रकार वालीबॉल में विड़ला हउस विजेता एवं उप विजेता शेक्सपियर हाउस रहा। बास्केट बॉल में विजेता शेक्सपियर एवं उपविजेता बिड़ला हाउस रहा। सिंगल एवं डबल टेवल टेनिस में शेक्सपियर हाउस विजेता और उपविजेता हाउस रहा। पूरी प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका विकास सिंह, आनंदधर दीवान, सौभिकदास गुप्ता, ज्ञानेश्वर सिंह, शनि भगत, तौफिक अहमद, रमेश राम ने निभाई। हाउस प्रभारी अनिल सिंह, देवेन्द्र दुबे, जमील अख्तर, संजय आचार्य, राजेश अम्बस्ट, उमेश गुप्ता, संतोष साहू, नेहा तिवारी रहीं। प्रतियोगिता का समापन गुरूवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व खिलाड़ी शैलेष प्रताप सिंह थे। संस्था के प्राचार्य केकेराय कहा कि सभी विजयी छात्र बधाई के पात्र हैं और इसी प्रकारण जीवन में हर मुकाम पर सफल होने की शुभकामनां दी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply