अंबिकापुर@सरगुजा संभाग में भारत यूरिया की पहली रेक का आगमन

Share


आईपीएल कम्पनी द्वारा किया गया शुभारंभ

अंबिकापुर, 22 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी परियोजना वन नेशन वन फर्टिलाईजर्स के तहत प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना की भारत ब्रांड यूरिया की सरगुजा संभाग की पहली रेक आईपीएल कम्पनी द्वारा बिश्रामपुर मे उपलध करायी गयी हैं। आज भारत यूरिया की पहली ट्रक अम्बिकापुर मे कम्पनी के वितरक शुभम् फर्टिलाईजर्स मे पहुँचने पर कम्पनी के विपणन अधिकारी श्री मयंक ञिपाठी द्वारा सहायक संचालक “कृषि” जी एस धुर्वे,अनुविभागीय अधिकारी कृषि एम्ब्रोस टोप्पो,वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी जे आलम के हाथों विधिवत् पूजा अर्चना कर माल उतरवाया गया।एंव उपस्थित सभी को मिष्ठान्न वितरित किया गया।
इस अवसर पर सहायक संचालक कृषि श्री जी एस धुर्वे ने बताया कि इस योजना से उत्पाद के मानकों और गुणवाा को लेकर सभी भ्रम दूर हो जायेंगे और यह योजना किसानों के बीच जागरूकता पैदा करने मे भी मदद करेगी।
वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी ने बताया कि यह योजना सुनिश्चित करेगी कि उर्वरकों का ब्राण्ड पूरे देश मे एक समान रहे जिससे यह ब्राण्ड और कम्पनी के लोगो की बहुलता को कम करेगी। आईपीएल कम्पनी के विपणन अधिकारी श्री मयंक ञिपाठी ने इस संबध मे विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा अक्टूबर मे भारतीय जन उर्वरक की शुरुआत की गयी थी जिसमे निजी एवं सार्वजनिक दोनो क्षेञ की कम्पनियाँ शामिल हैं। जिसके तहत पूरे देश मे महत्वपूर्ण उर्वरक जैसे यूरिया,डिएपी,पोटाश आदि को भारत यूरिया, भारत डीएपी, भारत पोटाश के नाम से ही उपलध कराया जायेगा जिससे किसानों के मन मे विभिन्न ब्राण्ड को लेकर उत्पन्न भ्रांति समाप्त हो जायेगी। इस अवसर पर शुभम् फर्टिलाईजर्स के संचालक कन्हैयालाल अग्रवाल, बीईसी फर्टिलाईजर्स के प्रतिनिधि बृजेश पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी कृषि एम्ब्रोस टोप्पो,जियोलाईफ एग्रो कम्पनी के नेशनल मार्केटिंग मैनेजर अशोक सिंह गौड़, जोनल मैनेजर समीर पटनायक, क्षेञीय अधिकारी पूर्णप्रताप तिवारी सहीत अन्य किसान बन्धु उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply