अंबिकापुर@तीन प्रमुख मांगों को लेकर छाीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Share


अंबिकापुर, 22 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। तीन प्रमुख मांगों को लेकर छाीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने गुरुवार को कलेक्टरर को ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गए पहले ज्ञापन में अवगत कराया है कि अधिसूचना अनुसार राज्य शासन द्वारा शासकीय कर्मचारियों की कार्य क्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से सभी शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है। शासन निर्देश के बावजूद भी कार्यालय प्रमुखों द्वारा शासकीय अवकाश को रूटिन कार्यों हेतु कर्तव्य निर्वहन हेतु आदेशित किया जाता है। संघ ने सौंपो गए ज्ञापन के माध्यम से शासन से मांग की है कि लोकसभा, विधानसभा सत्र के दौरान सड़क घटनाओं एवं अतिआवश्यक कार्य को छोड़कर अन्य रूटिन कार्यों हेतु लिपिकों को शासकीय अवकाश के दिन ड्यूटी न लगाए जाने की मांग की है। वहीं कलेक्टर को सौंपे गए दूसरे ज्ञापन में अवगत कराया है कि राज्य शासन अन्तर्गत संचालित समस्त कार्यालय, संस्थाओं में पदस्थ लिपिकों, जो डीसीए, पीजीडीसीए, (कम्प्यूटर परीक्षा) की अर्हता रखते हो उन्हें 500 प्रति माह भाा का लाभ प्रदाय किए जाने की मांग की है। जबकि वर्तमान में इन्हें 250 रुपए प्रोत्साहन भाा भुगतान किया जा रहा है। वहीं सौंपे गए तीसरे ज्ञापन में अवगत कराया है कि शासन द्वारा जिले के समस्त विभाग अन्तर्गत संचालित कार्यालयों में कर्तव्यरत लिपिकों (तृतीय श्रेणी) का क्रमोन्नति , समयमान वेतनमान, पदोन्नति की कार्रवाई समय पर नहीं हो रहा है। इसके अतिरिक्त सभी कार्यों में विलम्ब का कारण प्रतिवर्ष गोपनीय प्रतिवेदन न लिखे जाने एवं समय पर विभागीय पदोन्नति समिति द्वारा बैठक आयोजित कर कार्रवाई नहीं करने के कारण लिपिकों को क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान तथा पदोन्नति से वंचित होना पड़ता है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply