कोरबा, 21 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। कोरबा नगर निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में आयुक्त प्रभाकर पांडेय ने राजस्व अधिकारियों व निरीक्षकों की बैठक ली। अब बड़े बकायेदारों की तीन अलग-अलग सूची बनेगी जिसमें 01 लाख रुपए से अधिक, 50 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक व 50 हजार रुपए तक के बकायेदार शामिल रहेंगे। इनके नाम सार्वजनिक किए जाएंगे। इसके बाद भी राशि जमा नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। 31 दिसंबर तक बकायेदारों को राशि जमा करने की मोहलत दी गई है। आयुक्त पांडेय राजस्व वसूली के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बकायेदारों के नाम सार्वजनिक करने, डिमांड नोटिस देने पर भी बकाया राशि जमा नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई करें। बता दें कि संपçा कर, समेकित कर, जलकर, भवन दुकान किराया समेत अन्य करों के माध्यम से करदाताओं से निगम को राजस्व मिलता है। इसी से विकास कार्य कराए जाते हैं। निगम कार्यालय के कार्यालयीन समय में दो आर्किटेक्ट रहेंगे। जो अनियमित विकास के नियमितीकरण कराने पहुंचे लोगों को मार्गदर्शन देंगे व जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा कराएंगे। नियमितीकरण के लिए नियमानुसार आवेदन पेश नहीं किए जाने पर जरूरी कार्रवाई होगी। आयुक्त ने ऐसे लोगों को नोटिस जारी करने एवं वार्डों में सर्वे कार्य करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में निगम के अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, भवन अधिकारी अखिलेश शुक्ला, संपदा अधिकारी श्रीधर बनाफर, राजस्व अधिकारी अशोक बनाफर, रघुराज सिंह, अनिरुद्ध सिंह, करतार सिंह क्षत्री, निगम के राजस्व निरीक्षक, उप राजस्व निरीक्षक और सहायक राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …