कोरबा@कलेक्टर झा के संवेदनशीलता से नेत्रहीन छात्रा के जीवन में आयी खुशियाँ

Share


कोरबा, 21 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। कलेक्टर संजीव झा के संवदेनशीलता से नेत्रहीन छात्रा शिवानी गुप्ता के जीवन में खुशियाँ आ गयी। कलेक्टर श्री झा ने शिवानी को जनचौपाल में ही लैपटॉप दिलाया। लैपटॉप मिल जाने से नेत्रहीन शिवानी को आगे की पढ़ाई में मदद मिलेगी। साथ ही आसानी से अपनी पढ़ाई पूरी कर पायेगी । दरअसल कलेक्टर श्री झा ने आयोजित जनचौपाल में कोरबा के वार्ड क्रमांक 11 लक्ष्मण बन तालाब की निवासी कुमारी शिवानी गुप्ता ने दोनों आंखो से दिखायी नहीं देने की समस्या से कलेक्टर श्री झा को अवगत् कराया। मिनीमाता कॉलेज कोरबा में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा शिवानी ने कलेक्टर श्री झा को अपने घर की खराब आर्थिक स्थिति की जानकारी देते हुए आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए लैपटॉप की मांग की। साथ ही विकलांगता से संबंधित जरूरी पेंशन-छात्रवृçा भी नहीं मिलने की जानकारी दी। कलेक्टर श्री झा ने शिवानी की बातों को संवेदनशीलता और गंभीरता से सुनकर शिवानी की आगे की पढ़ाई पूरी करने की इच्छा को सुनकर महत्वपूर्ण पहल की। उन्होंने शिवानी की पढ़ाई में सहयोग के लिए लैपटॉप दिलाने और छात्रवृçा प्रकरण तत्काल तैयार करने के निर्देश बैठक में मौजूद अधिकारियों को दिये। कलेक्टर के निर्देश उपरांत जनचौपाल में ही शिवानी को लैपटॉप दिला दिया गया। कलेक्टर श्री झा ने अपने हाथों से शिवानी को लैपटॉप सौंपते हुए उनके भविष्य की शुभकामना की और अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर द्वारा किये गये सहयोग के लिए शिवानी के पिता पुरूषोाम गुप्ता और उनकी मां श्रीमती ज्योति गुप्ता ने कलेक्टर श्री झा की संवदेनशीलता और मदद के लिए आभार जताया। जन चौपाल में आज 170 लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री झा ने आवेदनों के तत्काल निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस दौरान अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले, जिला पंचायत के सीईओ नूतन कंवर, नगर निगम के आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी सहित अनुविभागों के एसडीएम और अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply