बलरामपुर@अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस के उपलक्ष्य में नेकी की पहल,समूह पहुंची जिला अस्पताल वृद्ध आश्रम में

Share

  • देवव्रत राय
    बलरामपुर, 21 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। रामानुजगंज के बलरामपुर शहर में नेकी की पहल समूह के द्वारा हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनके हालात का जायजा लिया गया। हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते हुए मरीजों के परिजनों से मुलाकात किया गया।बलरामपुर जिला में एकमात्र जिला हॉस्पिटल है जहां काफी मात्रा में भीड़ देखी गई सर्दियों के मौसम में मौसमी बुखार का मामला अधिक पाया गया ।नेकी की पहल समूह के द्वारा अस्पताल में उपस्थित मरीज एवं परिजनों को फल मिठाई वितरण कर उनको सहानुभूति सहित बेहतर इलाज के लिए प्रोत्साहित भी किया गया। समूह के द्वारा निस्वार्थ सेवा भाव देखकर अस्पताल में उपस्थित लोगों ने काफी सराहना की ।गरीब एवं असहाय लोगों के प्रति सहानुभूति रखना एक मानवीय गुण का अभिव्यक्ति करता है। कहा भी जाता है कि गरीब असहाय एवं बीमार से पीडि़त लोगों की सेवा करने से मन को काफी शांति मिलती है । यही शांति की आशा में नेकी की पहल समूह दर-दर भटकते हुए लोगों की सेवा करता रहा है जिला अस्पताल के साथ-साथ इनका हुजूम खुशी वृद्ध आश्रम तक पहुंचा जहां वृद्ध जनों से मुलाकात करने के पश्चात उनकी हालात का जायजा लिया गया उन्हें फल एवं मिठाई भी दिया गया उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां भी ली गई । वृद्ध जनों में दर्द की शिकायत ,खुजली की शिकायत पाई गई जिन्हें हॉस्पिटल में उपचार करने की हिदायत भी दी गई । वृद्ध जनों का कहना था कि जब कोई उनसे मिलने आता है तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है और उन्होंने नेकी की पहल समूह को उनके कार्य हेतु काफी बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी कि वे आगे हमेशा नेकी की राह पर कार्य करते रहें ।

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply